Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीED और CBI पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी, खड़गे ने...

ED और CBI पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी, खड़गे ने बुलाई 16 दलों की बैठक

meeting-16 parties - mallikarjun-kharge

नई दिल्लीः संसद सत्र के पहले दिन राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक बुलाई जिसमें 16 दलों के नेता शामिल हुए। बैठक में फैसला हुआ कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई की कार्रवाई के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरेगा। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया। इस सत्र से पहले राज्यसभा में राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान को लेकर सत्तापक्ष की ओर से जमकर हंगामा हुआ। सदन के नेता पीयूष गोयल ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए। इसके बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर पलटवार किया।

ये भी पढ़ें..Sheetala Ashtami 2023: इस दिन रखा जाएगा शीतलाष्टमी का व्रत, जानें माता का स्वरूप एवं शुभ मुहूर्त

बैठक में आप, जदयू, डीएमके समेत करीब 16 दलों के नेता शामिल हुए। विपक्ष की बैठक में सत्र के दौरान केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति तय की गई। बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने संकेत दिए कि वे विपक्षी नेताओं पर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई के मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे। इस बैठक में कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी समेत तमाम नेता शामिल हुए। साथ अन्य दलों से डीएमके, जदयू, आप, सीपीएम, आरएलडी, एनसीपी, एनसी, सीपीआई, आईयूएमएल, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना, एमडीएमके, आरएसपी, आरजेडी और जेएमएम शामिल हुईं।

इस मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा, लोकतंत्र के तहत राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में जो कहा था, उसे उन्होंने राज्यसभा में उठाया है। यह नियमों के विरुद्ध है। राज्यसभा के सभापति जो हमेशा नियमों की बात करते हैं। उसने इसकी अनुमति कैसे दी? एक शख्स दूसरे घर में है, वो इस मुद्दे पर सवाल कर रहा है। बैठक के बाद उन्होंने कहा, हम हर मुद्दे को उठाएंगे, चाहे वह बेरोजगारी हो, महंगाई हो या विपक्षी नेताओं पर ईडी और सीबीआई के छापे हों।

दरअसल, हाल ही में सीबीआई और ईडी ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं लैंड फॉर जॉब घोटाले में सीबीआई ने हाल ही में लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के यहां छापेमारी की थी। इस पर भी विपक्षी दल एकजुट हैं। सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के राज्यसभा में हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें