Featured टॉप न्यूज़ राजनीति

राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले जज को कांग्रेस नेता ने दी खुली धमकी, कहा- सत्ता में आते ही काटेंगे जीभ

congress-leader तमिलनाडुः तमिलनाडु में कांग्रेस के एक नेता आपत्तिजनक बयान सामने आया है। कांग्रेस नेता (congress-leader) ने पार्टी के सत्ता में आने पर राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाने वाले जज की जीभ काट देने की धमकी दी है। फिलहाल कांग्रेस नेता के खिलाफ उनकी विवादित टिप्पणी को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि तमिलनाडु के डिंडीगुल में कांग्रेस की अनुसूचित जाति, जनजाति मोर्चा राहुल गांधी की अयोग्यता का विरोध- प्रदर्शन कर रही थी। इस प्रदर्शन में पार्टी के जिला प्रमुख मणिकंदन ने कहा कि 23 मार्च को सूरत कोर्ट के न्यायाधीश ने हमारे नेता राहुल गांधी को दो साल की जेल की सजा सुनाई। ये भी पढ़ें..तीन साल में एक करोड़ नौजवानों को मिलेगा रोजगार, गोरखपुर में सीएम योगी का ऐलान मणिकंदन ने कहा कि सुनिए जस्टिस एच वर्मा, जब कांग्रेस सत्ता में आएगी, तो हम आपकी जीभ काट देंगे। मणिकंदन के इस विवादित बयान के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल डिंडीगुल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि पिछले महीने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम पर टिप्पणी के लिए दोषी ठहराया गया था। उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई गई थी। उनकी सजा के बाद राहुल गांधी को संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है। बाद में सूरत की कोर्ट से राहुल गांधी को जमानत मिल गई । जिसके बाद कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि 'ये ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा!' (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)