Monday, February 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशपीएम के चुनाव प्रचार में तेजी लाने पर कांग्रेस नेता ने साधा...

पीएम के चुनाव प्रचार में तेजी लाने पर कांग्रेस नेता ने साधा निशाना, कहा-इतिहास आपको माफ नहीं करेगा

नई दिल्लीः लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कोरोना संकट के बीच भी चुनाव प्रचार कार्यक्रमों में तेजी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री को सलाह देते हुए कहा कि यह वक्त कुछ बेहतर करने का है, वरना इतिहास आपको माफ नहीं करेगा। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मोदी इस तरह प्रचार कर रहे हैं मानो कल ही पंचायत चुनाव होने हैं। जबकि इस विकट स्थिति में उनका ध्यान देश और देशवासियों के बचाने पर होना चाहिए, बावजूद इसके वह चुनाव प्रचार और विपक्ष को घेरने में लगे हैं।

उन्होंने एक कहावत का सहारा लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी को समय पर जरूरी कदम उठाने की नसीहत दी। उन्होंने कहा, “मोदी, एक कहावत है कि ‘ए स्टीच इन टाइम सेव नाइन’, जिसका अर्थ है कि सही समय पर उठाया गया छोटा कदम भविष्य की बड़ी समस्याओं से बचाता है। लेकिन मुझे लगता है कि आप इस तरह की सलाह से बेखबर हैं। क्योंकि कोविड-19 की स्थिति अनियंत्रित होने पर आपने जरूरी ठोस कदम उठाने के बजाय लोगों को फिर से घरों में बंद करने का मन बना लिया है। अपने अगले ट्वीट में अधीर रंजन ने लिखा कि मोदी इस तरह से प्रचार कर रहे हैं मानो शीघ्र ही पंचायत चुनाव होने हैं।

यह भी पढ़ेंःनवरात्र के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री भक्तों को सभी सिद्धियों से…

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर आपको अपना कीमती वक्त इसकी रोकथाम पर लगाना चाहिए, लेकिन आप चुनाव प्रचार और विपक्ष को घेरने जैसे मामलों में समय बर्बाद कर रहे हैं। वहीं, वैक्सीन के मूल्य को लेकर भी कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री को सुझाव भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग इसका मूल्य चुकाने की स्थिति में नहीं हैं उन्हें वैक्सीन मुफ्त में मिलनी चाहिए। इसके लिए आप चाहें तो कॉरपोरेट घरानों से अच्छी राशि डोनेट करने को कह सकते हैं या फिर जरूरत पड़े तो देश के अमीरों से कोविड-19 टैक्स वसूल करें।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें