प्रदेश उत्तर प्रदेश

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने राजनीतिक द्वेष में मुकदमा दर्ज कराने का लगाया आरोप

लखनऊः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मेरे 41 साल के राजनैतिक जीवन में कोई भी मुकदमा मेरे ऊपर दर्ज नहीं हुआ। अभी सिर्फ राजनीतिक द्वेष के कारण मुझ पर और मेरी पुत्री आराधना मिश्रा मोना के विरुद्ध मुकदमा हुआ। उन्होंने कहा कि हमें न्यायपालिका, पत्रकारिता एवं कार्यपालिका पर पूरा भरोसा है।

निष्पक्ष जांच के बाद सच्चाई सभी के सामने आ जायेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका के निर्देशन में पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने शांतिपूर्ण ढंग से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने का काम किया है।

यह भी पढ़ें-सीएम नीतीश बोले-जातीय जनगणना का मुद्दा छोड़ने का सवाल ही नहीं...

उन्होंने कहा कि सांसद संगम लाल ने अपनी सुरक्षा बढ़वाने के लिए छह झूठी रिपोर्ट पहले से लिखवायी है। इसमें प्रयागराज जाते समय अज्ञात लोगों द्वारा उनकी गाड़ी का पीछा करना, घर पर भाई के ऊपर हमला होने, अज्ञात लोगों के घर आने, दुबई से अज्ञात हमलावरों की धमकी देने जैसे मामलों में उन्होंने एफआईआर लिखवायी और जो जांच में झूठी मिली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)