चंडीगढ़ः विवादों में रहने वाले गायक से नेता बनने की राह पर चले सिद्धू मूसेवाला (sidhu moosewala) ने एक नये गाने से सियासी भूचाल ला दिया है। हाल में रिलीज हुए सिद्धू के नए गाने पर आम आदमी पार्टी ने ऐतराज जताया है। दरअसल सिद्धू ने इस गाने में पंजाब के लोगों को गद्दार बताया है। विधानसभा चुनाव हारने के बाद सिद्धू मूसेवाला (sidhu moosewala) ने यह पहला गीत निकाला है। जिसके माध्यम से उन्होंने चुनाव में मिली हार पर जमकर भड़ास निकाली है। सिद्धू मूसेवाला पहले भी अपने गीतों को लेकर चर्चा में रहे हैं। मूसेवाला के खिलाफ पंजाब में कई मामले भी दर्ज हो चुके हैं। पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने उन्हें मानसा से टिकट दी थी। विजय सिंगला ने उन्हें करीब 63 हजार वोटों से हराया था।
ये भी पढ़ें..सीएम योगी के सख्त निर्देश, दफ्तर में समय से पहुंचे अधिकारी-कर्मचारी
इस हार के बाद सिद्धूृ मूसेवाला शांत बैठे हुए थे। गत दिवस उन्होंने एक गीत निकालकर परोक्ष रूप से पंजाब की जनता को गद्दार कहा है। मूसेवाला ने बीबी खालड़ा, सिमरनजीत सिंह मान तथा दीप सिद्धू का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि जिन्हें मैंने जिताया उन्होंने मुझे हरा दिया। मूसेवाला ने कहा कि मैं जीता नहीं इसका दुख नहीं, अंत नहीं हुआ शुरूआत थी मेरी।
मूसेवाला के विवादित गीत पर आपत्ति जताते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि यह कांग्रेस की मानसिकता को झलकाता है। जनादेश को कबूल करना चाहिए लेकिन इस तरह से गीतों के माध्यम से पंजाब वासियों को भला-बुरा नहीं कहा जा सकता। नील गर्ग ने कहा कि इस गीत को लेकर सिद्धू मूसेवाला ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी को माफी मांगनी चाहिए। पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने इस गीत पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि यह मूसेवाला नहीं बल्कि उनका अहंकार बोल रहा है। पंजाबी न तो देशद्रोही हैं और न ही पाखंडी हैं। उन्हें यह गीत तुरंत हटाना चाहिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)