Home उत्तर प्रदेश यूपी में तेजी से बढ़ रही महंगाई को चुनावी मुद्दा बनाने की...

यूपी में तेजी से बढ़ रही महंगाई को चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी में कांग्रेस

 

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जोरदार आगाज करने के लिये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 14 जुलाई से चार दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रही हैं। इसके पहले सोमवार को प्रियंका ने कांग्रेस के प्रमुख नेताओं से वर्चुअल वार्ता की और प्रदेश में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के बढ़े दाम समेत तेजी से बढ़ रही महंगाई पर चर्चा की। प्रियंका के पेट्रोल, डीजल के दाम को चुनावी मुद्दा बनाने के संकेत के साथ ही लखनऊ में जिला व महानगर कमेटी के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया।

चौक और परिवर्तन चौक क्षेत्रों में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस की लाठियों का सामना भी करना पड़ा। लखनऊ के अलावा उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। चार दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रही प्रियंका वाड्रा ने प्रदेश के पुराने और धुरंधर नेताओं को लखनऊ में याद किया है। चार दिनों में संगठन के नये पुराने पदाधिकारियों संग ही प्रियंका जोन स्तर के कार्यकर्ताओं से प्रत्येक विधानसभा सीट पर कांग्रेस की स्थिति और चुनावी पैतरे को समझेगी। कांग्रेस महासचिव ने वर्चुअल बैठक में प्रदेश के भीतर तेजी से बढ़े पेट्रोल डीजल के मूल्य पर चिंता जाहिर की। पेट्रोल डीजल के बढ़े मूल्य से आम जनमानस से लेकर व्यापारी वर्ग तक के परेशान हो जाने तक के विषय को उन्होंने रखा।

यह भी पढ़ेंःकोरोना मरीज मिलने पर सुनील शेट्टी का अपार्टमेंट सील, अभिनेता का परिवार सुरक्षित

साथ ही, उन्होंने हर स्थिति में कांग्रेस नेताओं को जनता के बीच खड़े दिखने और महंगाई के मुद्दों पर डटे रहने के निर्देश भी दिये। बता दें कि प्रियंका ने जुलाई माह के शुरुआत में ही सरसों के तेल के बढ़े मूल्य पर आवाज उठायी थी और इसके बाद सरसों के तेल के तत्कालीन मूल्य में कुछ रुपयों की कमी आ गयी थी। उन्होंने सरसों के तेल के बढ़े मूल्य की खरीद के लिये किसान को एक कुंतल गेहूं बेचने की बात कही थी।

Exit mobile version