प्रदेश हरियाणा

नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, टिकट बंटवारे पर शुरू की…

Uttarakhand Congress showed these 5 leaders the way out.
Congress

भिवानीः हरियाणा के 46 नगर निकायों के चुनाव ना केवल भाजपा, बल्कि कांग्रेस के लिए भी परीक्षा की घड़ी होने जा रहे हैं। इसको लेकर जहां भाजपा टिकट वितरण को लेकर माथापच्ची कर रही है, वही कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया हैं। कांग्रेस पार्टी द्वारा बनाई गई नई टीम अब फील्ड में उतरकर नगर निकाय चुनाव को गति देने का काम कर रही है।

हाल ही में कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित की गई अपनी नई टीम के स्वागत के बहाने कांग्रेस अपनी ताकत दिखाने में जुट गई हैं। इसी के तहत पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल की पौत्री व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी के भिवानी आगमन पर दर्जनों स्थानों पर सैंकड़ों वाहनों का काफिला कही ना कही नगर निकाय चुनाव की तैयारियों की तरफ ईशारा करता नजर आया। भिवानी में पहुंची श्रुति चौधरी का उनके कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं व ढोल-नंगाड़ों के साथ स्वागत किया।

इस मौके पर भारी जनसमर्थन से गदगद श्रुति चौधरी ने कहा कि 700 से 800 गड़ियों का काफिला जनसैलाब के रूप में उनके स्वागत के लिए नगर के द्वार पर आया है। इससे यह साफ जाहिर होता है कि लोगों में वर्तमान सरकार के खिलाफ रोष है। नवनियुक्त कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रुति चौधरी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर उनकी पार्टी की दो दौर की मीटिंग हो चुकी है तथा जिताऊ उम्मीदवारों को सामने रखकर अंतिम निर्णय पार्टी लेगी। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव के परिणामों में कांग्रेस की मजबूती साफ रूप से नजर आएंगी।

यह भी पढ़ेंः-CM भगवंत मान से मिलेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, सौंपेंगे भ्रष्ट नेताओं...

श्रुति चौधरी ने यह भी कहा कि जहां प्रदेश में भाजपा के 40 एमएलए है, वहीं कांग्रेस के भी 31 एमएलए है, ऐसे में कांग्रेस को किसी भी रूप से नगर निकाय चुनाव में कम आंकना विपक्षी दलों के लिए भूल हो सकती है। श्रुति चौधरी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस बिजली, पानी,भ्रष्टाचार, महंगाई आदि मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी तथा नगर निकाय चुनाव में जीत का परचम लहराएगी। श्रुति चौधरी ने विशेष तौर पर दक्षिण हरियाणा का जिक्र करते हुए कहा कि इस क्षेत्र को उन्होंने अपने सांसद कार्यकाल के दौरान एनसीआर में शामिल करवाया था, ताकि क्षेत्र के विकास के लिए अधिक धन मुहैया हो सकें, परन्तु वर्तमान भाजपा सरकार ने इसे एनसीआर से बाहर करने का काम किया हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)