नई दिल्लीः पुडुचेरी विधानसभा में सोमवार को बहुमत साबित करने में विफल रही कांग्रेस की सरकार गिर गयी है। विधानसभा स्पीकर ने नारायणसामी सरकार के बहुमत साबित करने में विफल रहने की घोषणा की। फ्लोर टेस्ट के दौरान मुख्यमंत्री नारायणसामी ने अपने समर्थक विधायकों के साथ विधानसभा से वॉकआउट कर दिया।
इससे पहले उन्होंने विधानसभा में राज्य की पूर्व उप राज्यपाल किरण बेदी और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार को गिराने की कोशिश की गयी। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में हम दो भाषाओं तमिल और अंग्रेजी को फॉलो करते हैं लेकिन भाजपा हम पर हिंदी थोपना चाहती है। उन्होंने कहा कि हमने द्रमुक व स्वतंत्र विधायकों के सहयोग से सरकार का गठन किया। इसके बाद हमने अनेकों चुनाव लड़ा। हमने सभी उपचुनावों में जीत हासिल की। यह स्पष्ट है कि पुडुचेरी की जनता हम पर भरोसा करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों को पार्टी के प्रति विश्वसनीय होना चाहिए। जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया है वो लोगों का सामना नहीं कर सकते क्योंकि उन्हें लोग मौका परस्त बोलेंगे।
यह भी पढ़ें-शबनम के बेटे ने की अपील, कहा-मेरी मां को माफ कर…
गौरतलब है कि तकरीबन डेढ़ माह के भीतर सरकार के छह विधायक अपने पद से इस्तीफा दे चुके थे। पिछले साल कांग्रेस ने अपने एक विधायक को पार्टी से बाहर कर दिया था। इन घटनाक्रमों के कारण सरकार अल्पमत में आ गयी थी।