छत्तीसगढ़

विधानसभा में उखाड़ फेंका था अब लोकसभा में भी कांग्रेस का नामोनिशान मिटाना है-सीएम विष्णुदेव साय

Vishnudev sai, केशकालः कांग्रेस सरकार ने पिछले 5 वर्षों में गरीबों को पक्का मकान न देकर बेघर करने का पाप किया था, लेकिन हमारी सरकार बनते ही हमने 18 लाख परिवारों के लिए पक्के मकान स्वीकृत किये। कांग्रेस ने पीएससी में घोटाला कर प्रदेश के होनहार बेटे-बेटियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। हमारी सरकार के वादे के मुताबिक घोटाले की सीबीआई जांच शुरू हो गई है और दोषी जल्द ही जेल में होंगे। ऐसी घोटालेबाज कांग्रेस को विधानसभा में जनता ने उखाड़ फेंका और अब लोकसभा में कांग्रेस का नामोनिशान मिटाना है।

तीसरी बार पीएम बनेंगे मोदी

मुख्यमंत्री साय (Vishnudev sai) ने यह हुंकार रविवार को केशकाल के हारवेल में आयोजित विशाल आमसभा में दी। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आप सभी ने भाजपा पर भरोसा किया और केशकाल में भाजपा का विधायक बनाया। इसके लिए आप सभी को धन्यवाद और अब लोकसभा में भी भाजपा प्रत्याशी को जिताकर मोदी को केंद्र में दोबारा प्रधानमंत्री पद पर आसीन करना है। ताकि हम सब गर्व से कह सकें कि मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में कांकेर लोकसभा का भी पूरा सहयोग रहा। ये भी पढ़ें..ममता बनर्जी बोलीं-जांच एजेंसियां चुन-चुनकर TMC नेताओं को बना रही निशाना, पढ़ें पूरी खबर साय ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से हमारी सरकार बनी और सत्ता में आने के महज तीन महीने के भीतर हमने मोदी की गारंटी के प्रमुख वादों को प्राथमिकता से पूरा किया। उन्होंने केशकाल की जनता से कहा कि आप सभी का तेंदू पत्ता 5500 रुपए में खरीदा जाएगा, इसके लिए ऑर्डर दे दिए गए हैं और हमारी सरकार ने खरीदी के लिए 15 दिन का समय भी तय कर दिया है।

डबल इंजन सरकार ने विकास पर विशेष ध्यान दिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनते ही रायपुर से जगदलपुर रेलवे लाइन के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या का स्थाई समाधान होगा और उच्च स्तरीय विकास होगा केशकाल में हाइवे रोड का कार्य किया जायेगा। साय ने कहा कि सरकार में आते ही उन्होंने सबसे पहला काम 18 लाख परिवारों के लिए पीएम आवास के लिए राज्यांश जारी करने का किया। कांग्रेस ने दो साल का बकाया बोनस नहीं दिया, जबकि यह उनके चुनावी वादे में शामिल था। जब हमारी सरकार आई तो हमने अटल जी की जयंती के दिन 12 लाख किसानों को 3716 करोड़ रुपये का बकाया बोनस दिया। हमने रिकार्ड 145 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा। किसानों को प्रति क्विंटल धान की कीमत 3100 रुपये दी गई, 24 लाख 72 हजार किसानों को अंतर की राशि 13,320 करोड़ रुपये जारी की गई। महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से अधिक माताओं-बहनों के खाते में 655 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी की गई।

भूपेश सरकार की बंद योजनाएं फिर शुरू करेंगे

उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग के संवेदनशील गांवों के निवासियों को भी सभी बुनियादी सुविधाएं मिलें, इसके लिए हमने नियाद नेल्लानार योजना शुरू की है और इसके तहत ग्रामीणों को राशन, सड़क, स्वच्छ पेयजल, बिजली, स्कूल जैसी सभी सुविधाएं मिल रही हैं। अस्पताल। मुख्यमंत्री ने कहा कि चरण पादुका जैसी योजनाएं, जिन्हें भूपेश सरकार ने बंद कर दिया था, उन्हें भी हमारी सरकार फिर से शुरू करेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)