भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने व्यापमं की कृषि विस्तार अधिकारी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए इसकी तत्काल जांच करने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने कहा है कि मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षाएं आयोजित करने वाला व्यापमं एक बार फिर घोटाले के घेरे में आ गया है।
रवि सक्सेना ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि व्यापमं ने फरवरी माह में जो कृषि विकास अधिकारी पद के लिए परीक्षा ली थी उसके परिणामों में शीर्ष 10 स्थान हासिल करने वाले टॉपर्स को एक जैसे अंक मिले हैं। सभी ने एक ही कॉलेज से पढ़ाई की है और सभी चंबल क्षेत्र से हैं। जिससे पूरी परीक्षा संदेह के घेरे में आ गयी है। ये परीक्षा भी एक ब्लैक लिस्टेड कम्पनी से संचालित करवायी गयी है।
यह भी पढ़ेंः-सीडीएस ने दिया भारत की सैन्य शक्ति बदलने पर जोर, कहा- खतरों के लिए तैयार रहने की जरूरत
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में व्यापमं के माध्यम से सरकार कब तक बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करती रहेगी? कब तक नौकरीयों को अपात्रों को नीलाम कर बेचा जाएगा? जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में टॉप किया है यदि उनके पूर्व के परीक्षा परिणामों का विश्लेषण किया जायेगा तो कई चौकानें वाले खुलासे होंगे। कांग्रेस प्रवक्ता ने मांग की है कृषि विकास अधिकारी परीक्षा में हुए घोटाले की जांच के मुख्यमंत्री जी तत्काल आदेश करें जिससे ईमानदार, योग्य परीक्षार्थियों को न्याय मिल सके।