बस हादसाः कांग्रेस की मांग, परिवहन मंत्री को हटाए सरकार, मृतकों के परिवारों को दे 25 लाख मुआवजा

0
37
Congress. (File Photo: IANS)

भोपाल: सीधी बस हादसे को लेकर कांग्रेस ने सरकार से परिवहन मंत्री को पद से हटाए जाने की मांग की है। इसके साथ ही कांग्रेस का कहना है कि सरकार मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा दे। प्रदेश कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने सीधी से सतना जा रही यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई लोगों की जान जाने और गंभीर रूप से घायल होने की घटना को बेहद दुखद खबर बताते हुए मृतकों के प्रति प्रदेश कांग्रेस की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की है तथा घटना में घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वथ्य होने की कामना की है।

सलूजा ने बस दुर्घटना से घायल हुये व्यक्तियों को उचित इलाज और मुआवजा एवं दुर्घटना में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा घोषित किये गये 5-5 लाख रुपये के मुआवजे को अपर्याप्त बताते हुए 25-25 लाख रुपये दिये जाने की राज्य सरकार से मांग करते हुए इस बस दुर्घटना की पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच किये जाने की भी राज्य सरकार से मांग की है। राज्य सरकार को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाना चाहिए, कई लोग अभी भी लापता है, उनकी खोजबीन तेजी से करना चाहिए। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि 32 सीटर बस में क्षमता से अधिक लोग कैसे सवार थे? लोगों को बसों में ठूस-ठूस कर बैठाया जाता है, जिसके लिये परिवहन माफिया पूरी तरह से जिम्मेदार है। वहीं प्रदेश में परिवहन माफिया पूरी तरह सक्रिय है। उन्हें किसका संरक्षण प्राप्त हैं? आखिरकार क्या कारण है कि बसों की चेकिंग नहीं की जाती है?

यह भी पढ़ेंः-इंसानियत तार-तारः गर्भवती महिला के कंधे पर बच्चे को बिठा नंगे पांव चलने को किया मजबूर

सलूजा ने कहा कि इस दुखद घटना को देखते हुए नैतिकता के आधार पर परिवहन मंत्री को स्वयं आगे आकर मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए। यदि परिवहन मंत्री इस्तीफा नहीं देते हैं तो प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को तत्काल पद से हटा देना चाहिए। क्योंकि उन्हीं के संरक्षण में प्रदेश में परिवहन माफिया फल-फूल रहा है।