भोपालः राजधानी भोपाल के स्कूलों में बालिकाओं के साथ हो रही यौन शोषण की घटनाओं को लेकर प्रदेश Congress प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने शुक्रवार को अपने साथियों के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। अवनीश बुंदेला ने पुलिस कमिश्नर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि 13 सितंबर 2024 को राजधानी भोपाल के भदभदा रोड स्थित रेडक्लिफ स्कूल में पढ़ने वाली नर्सरी की छात्रा के साथ स्कूल के शिक्षक ने यौन कृत्य किया था।
स्कूल प्रबंधन पर उठे सवाल
उक्त घटना की रिपोर्ट उसके अभिभावकों ने 14 सितंबर 2024 को कमल नगर थाने में दर्ज कराई थी। कांग्रेस प्रवक्ता बुंदेला ने कहा कि स्कूल प्रबंधन बच्चों को सुरक्षा देने के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में पूरी तरह विफल रहा है, यह भी पाया गया है कि स्कूल प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को तत्परता से नहीं दी। स्कूल प्रबंधन का यह कृत्य लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 19/21 का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने एक अन्य घटना का जिक्र करते हुए बताया कि राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स स्थित सागर पब्लिक स्कूल में एक रसायन शास्त्र के शिक्षक ने कक्षा 10वीं की छात्रा के साथ यौन शोषण किया।
अभिभावकों में डर और गुस्सा
उक्त घटनाओं से बच्चों के अभिभावकों में भय और आक्रोश के साथ ही असुरक्षा की भावना भी व्याप्त है। उक्त घटना में आरोपी द्वारा किए गए कृत्य के साथ ही स्कूल प्रबंधन बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने में भी असमर्थ है। पता चला है कि स्कूल प्रबंधन ने उक्त घटना के संबंध में स्वविवेक से पुलिस को सूचना नहीं दी।
यह भी पढ़ेंः-युवाओं को प्रेम जाल में फंसाकर बनाते थे आपत्तिजनक वीडियो, सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़
अवनीश बुंदेला ने बताया कि उपरोक्त घटनाओं के संबंध में रेडक्लिफ स्कूल प्रबंधन एवं सागर पब्लिक स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध संज्ञान लेकर लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 19/21 के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा, आनंद जाट, मिथुन अहिरवार, फरहाना खान एवं गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे रविन्द्र साहू झूमरवाला सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)