Amethi Accident: जिला मुख्यालय गौरीगंज के सुल्तानपुर रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ठीक सामने देर रात सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
Amethi Accident: बारात से वापस लौट रहे थे लोग
गुरुवार की रात पड़ोसी जिले सुल्तानपुर के करौदी कला से अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज के विसुनदासपुर में बारात आई थी। इस बारात से कुल आठ लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर वापस सुल्तानपुर जा रहे थे। जैसे ही वे सुल्तानपुर रोड पर भारतीय स्टेट बैंक गौरीगंज के सामने पहुंचे तो तेज रफ्तार स्कॉर्पियो एक ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना करने वाला चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल स्कॉर्पियो में सवार कुल आठ लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने पप्पू कश्यप, बेटू और रूपक को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ेंः-Sambhal Violence : न्यायिक आयोग का गठन, दो माह में सरकार को सौंपी जाएगी पूरी रिपोर्ट
Amethi Accident: अभी तक मृतकों की संख्या कंफर्म नहीं
इस घटना में अभिषेक, प्रदीप सिंह, लक्ष्य प्रताप सिंह, देव और स्कॉर्पियो चालक कुंदन गंभीर रूप से घायल हैं। गौरीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। इस हादसे में घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया। बारात से उनके साथी भी आ गए और सभी को तत्काल हायर सेंटर ले गए। बाद में पुलिस को एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली। सभी घायलों को अमेठी जिले से ले जाया गया था। इसलिए मृतकों की वास्तविक संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)