दिल्ली

कांग्रेस ने हेट स्पीच देने वाले बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई की मांग की

नई दिल्ली: कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुने हुए जन प्रतिनिधि हेट स्पीच देते हैं। किसी जनप्रतिनिधि द्वारा ऐसा किया जाना निंदनीय है। ऐसे नेताओं पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि बीते दिनों भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा और गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने हेट स्पीच देकर समाज को तोड़ने की कोशिश की है। लेकिन भाजपा की ओर से इन दोनों नेताओं पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। कांग्रेस इसकी निंदा करती है और तुरंत कार्रवाई की मांग करती है। श्रीनेत कहा कि इस भड़काऊ भाषण देने वाले दोनों नेताओं पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मामले को 72 घंटे से ऊपर हो गए हैं, नंदकिशोर गुर्जर और प्रवेश वर्मा ये देश के चुने हुए प्रतिनिधि हैं, इसी लिए कुछ सवाल पुलिस-प्रशासन से भी हैं।

ये भी पढ़ें-BSF ने एक बांग्लादेशी तस्कर को 4 मवेशियों के साथ किया...

उन्होंने कहा कि इस मामले पर पुलिस क्या कर रही है? इनके खिलाफ एफआईआर कब होगी? श्रीनेत ने कहा कि इन दोनों नेताओं ने बीते दिनों चुन-चुन कर मारना, दिमाग ठीक करना, पूर्ण बहिष्कार, तबीयत दुरुस्त कर देना जैसे शब्दों का प्रयोग एक समुदाय विशेष के लिए किया है। ऐसे में इन दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें