सवाई माधोपुरः कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार के काफिले पर सोमवार को पथराव हुआ। डेनमार्क का टिकट कराकर वह जयपुर से सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर आ रहे थे। शाम करीब 4 बजे वह लोगों से बातचीत कर सवाई माधोपुर लौट रहे थे। तभी कुछ लोगों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया। इस दौरान 24 से ज्यादा लोगों ने उनकी कार के सामने हंगामा किया और शीशे तोड़ दिये। हमले में दानिश अबरार और कांग्रेस कार्यकर्ता बाल-बाल बच गये। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाया।
टीम हुई गठित
थाना प्रभारी लाखन सिंह खटाणा ने बताया कि हमले के बाद असामाजिक तत्वों की पहचान कर ली गई है। फिलहाल विधायक दानिश अबरार की ओर से रिपोर्ट नहीं दी गई है, लेकिन असामाजिक तत्वों की पहचान कर टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। विधायक की गाड़ी पर हमला करने वाला मलारना चौड़ निवासी अबरार और उसके साथी बताए जा रहे हैं। हमले के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
कार में तोड़फोड़ कर लगाया नारा
विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने के बाद पहली बार जयपुर से सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर आ रहे थे। उनका दोपहर 2 बजे मलारना चौड़ पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन किसी कारणवश उनका काफिला करीब डेढ़ घंटे की देरी से मलारना चौड़ पहुंचा। गाड़ियों के काफिले में सबसे आगे विधायक दानिश अबरार की गाड़ी चल रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनकी कार के सामने आकर काले झंडे दिखाए, नारे लगाए और कार में तोड़फोड़ कर हमला कर दिया। हमलावरों के पथराव से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ेंः-वित्त मंत्रालय ने कहा- सबसे तेज वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा भारत
हमले के वक्त उनकी कार में उनकी मां पूर्व विधायक यास्मीन अबरार, उनकी पत्नी और उनके बच्चे भी मौजूद थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमलावरों को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन हमलावर और उग्र हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और उनके निजी सुरक्षाकर्मियों ने उनकी जान बचाई। हमले का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)