Friday, October 11, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeप्रदेशबीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने नूंह हिंसा के लिए कांग्रेस व आआपाा का बताया...

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने नूंह हिंसा के लिए कांग्रेस व आआपाा का बताया जिम्मेदार

 

चंडीगढ़ः भारतीय जनता पार्टी ने ब्रज मंडल यात्रा के दौरान नूंह में हुई हिंसा के लिए विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आआपा) को जिम्मेदार ठहराया है। राजस्थान चुनाव में बीजेपी अपने 25 विधायक उतारेगी। बुधवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि नूंह हिंसा में कांग्रेस नेताओं के वीडियो सामने आ रहे हैं, जिससे हिंसा भड़की है। इसकी साजिश में शामिल आआपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।

प्रगति पसंद नहीं आ रही

धनखड़ ने कहा कि मेवात में तेजी से विकास हो रहा है। यहां बीजेपी का प्रभाव भी लगातार बढ़ा है। कुछ लोगों को यहां की प्रगति और बीजेपी का बढ़ता ग्राफ पसंद नहीं आया। उन्होंने हिंसा फैलाने की साजिश रची। ब्रज मंडल यात्रा पर हमला करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। दोनों वर्ग के लोग चाहते हैं कि दोषियों को कड़ी सजा मिले। वहां के लोग शांति और भाईचारा चाहते हैं।

धनखड़ ने भाजपा को वोट देने वाले मतदाताओं को राक्षस बताने वाले कांग्रेस महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला के बयान की निंदा करते हुए कहा कि जनता के लिए ऐसे शब्द बोलने वाले सुरजेवाला अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। इससे साफ है कि कांग्रेस प्यार की दुकान नहीं, नफरत की दुकान है।

यह भी पढ़ेंः-लड़की बनकर लोगों को अपनी जाल में फंसाता था विदेशी नागरिक, पुलिस ने दबोचा

जमीनी स्तर पर लोगों से लेंगे फीडबैक

धनखड़ ने कहा कि मिशन 2024 के तहत लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हरियाणा के 25 विधायकों की ड्यूटी राजस्थान में लगा दी है। अल्पकालिक विस्तार के रूप में, प्रत्येक विधायक एक विधानसभा क्षेत्र में एक सप्ताह के लिए मोर्चा संभालेंगे। अल्पावधि विस्तार के तहत सभी 25 विधायक 18 अगस्त को राजस्थान में कार्यभार संभालेंगे। पहले दिन सभी विधायकों की ट्रेनिंग होगी जिसके बाद सभी विधायक अपने आवंटित विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे। इस दौरान वह न सिर्फ जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से फीडबैक लेंगे, बल्कि पार्टी की रणनीति के बारे में भी जानकारी देंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें