राजनीति

कांग्रेस ने कहा- अग्निपथ योजना लाकर युवाओं के साथ धोखा कर रही है मोदी सरकार

Congress flag.
Congress flag.

नई दिल्लीः केन्द्र सरकार की ओर से युवाओं के लिए घोषित अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। राजस्थान सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष व पूर्व सांसद लेफ्टिनेंट कर्नल मानवेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि अग्निपथ योजना न तो सेना के हित में है और नहीं युवाओं के हित में है। यह योजना दोनों के साथ धोखा है।

सिंह ने कहा कि इस योजना के लागू होने के बाद सेना में दो तरह के सैनिक होंगे पहले वह जिनको सारी सुविधाएं मिलेंगी और दूसरे वह जिनको सिर्फ चार साल ही सेवा का अवसर मिलेगा। ऐसा करने से सेना में निराशा पैदा हो सकती। सिंह ने कहा कि आज से अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए पंजीकरण शुरु किया गया है। ऐसे करने से लगभग उन 50 हजार युवाओं के सपनों पर पानी फिर गया, जिन्होंने सेना में भर्ती के लिए विभिन्न परीक्षाएं पास की थी।

यह भी पढ़ेंः-पुलिस कंट्रोल रूम में टीआई ने महिला एसआई को मारी गोली,...

मानवेंद्र सिंह ने कहा कि लगभग 07 महीने हो गए, जनरल रावत की दुर्घटना को, मगर अब तक नए सीडीएस की नियुक्त नहीं हुए है। केन्द्र सरकार को इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए। इस महत्वपूर्ण पद पर अभी तक नियुक्ति क्यों नहीं की गई सरकार को बताना चाहिए।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…