बंगाल

Siliguri: युवक की मौत को लेकर असमंजस, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Siliguri: सिलीगुड़ी के ज्योतिर्मय कॉलोनी के एक युवक की मौत के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए  रविवार को पुलिस ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। मृतक के परिजनों ने पुलिस की जांच प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए है। दरअसल, ज्योतिर्मय कॉलोनी के निवासी अभिजीत देवनाथ डंपर में खलासी का काम करता था। वह एक माह पहले ही इस काम से जुड़ा था। परिवार का आरोप है कि डंपर चालक राजेश दास शुक्रवार रात करीब दो बजे अभिजीत को घर से बुलाकर काम पर ले गया। फिर सुबह चार बजे के बाद अभिजीत की मौत की खबर घर वालों को दिया। डंपर चालक राजेश दास ने मृतक के बड़े भाई मनोजीत ने कहा कि अभिजीत की मौत चलती डंपर से गिरकर हुई है। घटना के बाद जब घरवालों ने शव को देखा तो हत्या की साजिश नजर आई। ये भी पढ़ें: लेक सिटी वेलफेयर क्लब की महिला होली में सम्मानित हुईं प्रदेश की 5 महिला होल्यार मृतक के बड़े भाई मनोजीत ने कहा कि चलती डंपर से गिरने से डंपर के आगे चक्के में खून के धब्बे कैसे लगे? पेट में चाक़ू के वार है। वहीं, सिर के दो टुकड़े है जो साफ़-साफ़ हत्या की आशंका को जताता है। परिवार का आरोप है कि, जांच में लीपापोती की जा रही है। जिस वजह से एनजेपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर हत्या की एंगल से जांच की मांग की गई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)