Conference of six states proposed in Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने शुक्रवार को यहां कहा कि भारत निर्वाचन आयोग आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के संबंध में 06 राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और राज्य पुलिस नोडल अधिकारियों के साथ एक क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित करेगा। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और उड़ीसा राज्यों की बैठक 18 दिसंबर को लखनऊ में प्रस्तावित है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आज जनपथ स्थित कार्यालय के सभागार कक्ष में क्षेत्रीय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस तरह का क्षेत्रीय सम्मेलन पहली बार आयोजित किया जा रहा है और यह खुशी की बात है कि मध्य क्षेत्र में लखनऊ को इस सम्मेलन के लिए चुना गया है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान दूसरे राज्यों की सीमाओं पर आपसी समन्वय स्थापित करने तथा सुरक्षित, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-Moradabad: एडीआरएम व डीसीएम ने किया मुरादाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, परखीं सुविधाएं
पांच चरणों में हुई समीक्षा बैठक
हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग की टीम द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ पांच चरणों में समीक्षा बैठक की गई थी। बैठक के दौरान आयोग की टीम द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर, निधि श्रीवास्तव, कुमार विनीत, रत्नेश सिंह, जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार, उपमहानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था एलआर कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ उपेन्द्र कुमार अग्रवाल, अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी, राज्य सम्पत्ति विभाग, प्रोटोकाल। बैठक में नियोजन द्वारा नामित पदाधिकारी एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)