spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ पुलिस का स्मार्ट कदम, अब QR Code से फीडबैक दे सकेंगे...

छत्तीसगढ़ पुलिस का स्मार्ट कदम, अब QR Code से फीडबैक दे सकेंगे शिकायतकर्ता

भिलाई नगर: पुलिस के साथ का अनुभव साझा करने हेतु भिलाईनगर सब डिवीजन के अंदर एक नई पहल की जा रही है। दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा एवं सीसीटीएनएस टीम द्वारा कार्य योजना तैयार की गई, जिसमें डिजिटल फीडबैक फ़ॉर्म के द्वारा पीड़ित अपनी बात साझा कर सकता है। यह पहल पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की ओर एक पहल है।

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस पहल के अंतर्गत सभी सम्बंधित थानो के प्रवेश द्वार पर क्यूआर कोड लगाया गया है। इसे अपने मोबाइल में स्कैन कर शिकायतकर्ता या आम जनता अपना फीडबैक दे सकते हैं। अपने ही मोबाइल पर क्यूआर कोड स्कैनर एप्लीकेशन इंस्टॉल कर फीडबैक लिंक पर पहुंचा जा सकता है। इस लिंक द्वारा थाने से संबंधित कोई शिकायत या पुलिस के कार्य को सुधारने हेतु कोई सुझाव जनता द्वारा दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें..RIMS के डाॅक्टरों को स्वास्थ्य मंत्री की कड़ी फटकार, एक सस्पेंड

स्मार्ट पुलिसिंग की ओर टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए जनता के साथ संबंध बढ़ाने की दिशा में दुर्ग पुलिस का एक और कदम न सिर्फ आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा, बल्कि आपके अनुभवों के आधार पर व्यवस्था में सुधार भी किया जाएगा। थाने आने वाला कोई भी शख्स बिना झिझके पुलिस के बारे में अपना राय रख सकेंगे। इस पहल से जुड़कर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा करने के लिए आगे आने की अपील की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें