Saturday, October 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeअन्यबिना एसएमएस के चल रही थी कंबाइन मशीन, पुलिस ने किया सीज

बिना एसएमएस के चल रही थी कंबाइन मशीन, पुलिस ने किया सीज

मैनपुरीः बिछवां थाना क्षेत्र के एक गांव के पास धान के खेत में बिना स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम (SMS) के चल रही कंबाइन मशीन को अधिकारियों ने पुलिस टीम के साथ पकड़ लिया और थाने में खड़ी कर दी।

उप जिलाधिकार को मिली थी शिकायत

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह किसी ने उप जिलाधिकारी कुरावली आरएन वर्मा को गांव जिरौली निवासी गिरीश सिंह पुत्र लल्ली सिंह के धान के खेत में बिना एसएमएस के कंबाइन मशीन से फसल की कटाई किए जाने की सूचना दी। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार कुरावली अखिल गोयल, आरके बाबू रजनीश पांडे व थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पर्यावरण को होता है नुकसान

बिना एसएमएस के कंबाइन मशीन के प्रयोग से कटाई के दौरान धान के अवशेष जलाने की समस्या बढ़ जाती है, जिससे प्रदूषण व मिट्टी की उर्वरता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसलिए प्रशासन ऐसी मशीनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः-संगठन विस्तार में जुटा भकिमयू, उड़ीसा प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष बने रंजीत शंकर राय

किसानों को दिया संदेश

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बिना एसएमएस के चल रही कंबाइन मशीन को पकड़ कर थाने भिजवाया। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के किसानों को एसएमएस का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने का संदेश दिया गया।

रिपोर्ट- शिवकुमार, मैनपुरी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें