Wednesday, March 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमकंपनी के मैनेजर और सुपरवाइजर पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, जांच के...

कंपनी के मैनेजर और सुपरवाइजर पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, जांच के आदेश

 

gangrape

मुरादाबादः मुरादाबाद थाना कटघर क्षेत्र में नौकरी के लिए इंटरव्यू का झांसा देकर युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने कटघर थाना क्षेत्र स्थित फर्म के मैनेजर व सुपरवाइजर पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा से शिकायत की थी। मामले में कप्तान ने शनिवार को कटघर थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

कटघर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह अपनी बीमारी के इलाज के लिए भोजपुर क्षेत्र के एक डॉक्टर के पास जाती थी। वहां उसकी मुलाकात भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई। इसके बाद दोनों फोन पर बात करने लगे। युवती ने बताया कि आरोपी युवक ने कहा कि वह कटघर क्षेत्र स्थित एक फर्म में सुपरवाइजर है और मैनेजर से उसके अच्छे संबंध हैं। आरोपी ने लड़की से कहा कि वह उसे फर्म में नौकरी दिला देगा।

यह भी पढ़ेंः-केंद्रीय मंत्री बोले- इस दिन तक हर गरीब परिवार के पास होगा अपना मकान, बताई सरकार की..

पीड़िता के अनुसार आरोपी युवक ने 05 मई को उसे इंटरव्यू व मैनेजर से मिलने के बहाने काशीपुर तिराहे पर बुलाया। पीड़िता के मुताबिक जब वह काशीपुर तिराहे पर पहुंची तो एक कार आकर रुकी। आरोपी युवक ने कहा कि जो कार में बैठा है वह मैनेजर है। इसके बाद आरोपी युवक ने युवती को फर्म में चलने का कहकर कार में बैठा लिया। आरोप है कि डियर पार्क के पास रास्ते में आरोपियों ने पिस्टल दिखाकर युवती को हिरासत में ले लिया। फिर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें