भोपाल: कमिश्नर ने पं. खुशीलाल आयुर्वेद संस्थान एवं चिकित्सालय का किया निरीक्षण

0
16

भोपाल: संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया ने रविवार को राजधानी भोपाल में पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद संस्थान एवं चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान बहिरंग विभाग, पैथोलॉजी लैब, पंचकर्म विभाग, लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर एवं अंतरंग विभाग में जाकर रोगियों एवं उनके अटेन्डेन्ट से चर्चा की।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय की साफ-सफाई कार्यरत चिकित्सकों द्वारा रोगियों के प्रति व्यवहार को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की, साथ ही रोगियों को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना करने के लिए निर्देश दिए। कमिश्नर ने रोगियों से चर्चा के दौरान उनको मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को सुधार करने के लिए कैन्टीन संचालक को निर्देशित किया।

ये भी पढ़ें-दम्पति फैक्ट्री में काम दिलाने के नाम पर करते थे मानव…

साथ ही रजिस्ट्रेशन काउंटर के स्टाफ एवं अन्य स्टाफ को रोगियों के प्रति ज्यादा संवेदनशील एवं सौम्य व्यवहार के निर्देश दिये। संभागायुक्त ने संस्थान के विभिन्न प्रोजेक्ट्स की जानकारी ली एवं सभी विभागाध्यक्षों को नवाचार के लिये प्रोजेक्ट्स तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें