देश

महिला आयोग ने वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी को लिखा पत्र, जताई नाराजगी

नई दिल्ली: वायु सेना की एक महिला अधिकारी का टू फिंगर टेस्ट कराने संबंधित मीडिया रिपोर्ट पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने नाराजगी जताई है। इसे लेकर आयोग ने वायु सेना के प्रमुख को पत्र लिख कर जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने मीडिया रिपोर्टों का स्वत: संज्ञान लेते हुए इस पर खासी नाराजगी जाहिर की है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने वायु सेना के एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी को एक पत्र भी लिख कर मामले की जांच करने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही इसमें कहा गया है कि टू फिंगर टेस्ट को आईसीएमआर ने साल 2014 में अवैज्ञानिक बताया है। इसके दिशा-निर्देशों के बारे में वायु सेना के चिकित्सकों को जानकारी दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः-Hurun India का बड़ा खुलासा 1 हजार से ज्यादा भारतीयों के पास है 1 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

बता दें कि एक महिला वायु सेना अधिकारी ने अपने एक साथी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसकी पुष्टि के लिए वायु सेना के चिकित्सकों ने महिला अधिकारी का ‘टू फिंगर’ टेस्ट किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)