By-Election 2024, दिल्लीः लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब चुनाव आयोग ने सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। इन सात राज्यों में बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं। इस सभी राज्यों में एक साथ 10 जुलाई को मतदान होगा।
इन सभी सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग आगामी 14 जून को अधिसूचना जारी करेगा। वहीं, नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून होगी और नामांकन की स्क्रूटनी 24 जून को होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून है। इसके अलावा, मतदान 10 जुलाई और नतीजों की घोषणा 13 जुलाई को होगी।
इन राज्यों में होगा मतदान
- बिहार- 1
- बंगाल- 4
- तमिलनाडु-1
- मध्य प्रदेश- 1
- उत्तराखंड- 2
- पंजाब- 1
- हिमाचल प्रदेश- 3
ये भी पढ़ेंः- युवाओं के उद्यमी बनाने में योगी सरकार का शानदार प्रदर्शन, देखें रिपोर्ट
इन सीटों पर होगा उपचुनाव
- बिहार – रूपौली
- पश्चिम बंगाल- रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला सीटें
- तमिलनाडु- विक्रवंडी सीट
- मध्य प्रदेश- अमरवाड़ा सीट
- उत्तराखंड- बद्रीनाथ और मंगलौर सीटें
- पंजाब- जालंधर पश्चिम सीट
हिमाचल प्रदेश- देहरा, हमीरपुर व नालागढ़ सीटें
गौरतलब है कि हाल ही में देशभर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव हुए। 4 जून को नतीजे घोषित किए गए। इस बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार स्पष्ट बहुमत के साथ बनी है। जो विधायक सांसद बन गए हैं, उनके लिए खाली सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)