Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीLPG Price Hike: त्योहारों से पहले महंगाई का तगड़ा झटका, LPG सिलेंडर...

LPG Price Hike: त्योहारों से पहले महंगाई का तगड़ा झटका, LPG सिलेंडर 209 रुपये हुआ महंगा !

LPG-Price-Hike

LPG Price Hike- नई दिल्ली: त्योहारों से पहले आम जनता पर महंगाई की बड़ी मार पड़ी है। दरअसल, अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है। अक्टूबर महीने में शारदीय नवरात्रि शुरू हो रही है, जिसके बाद दशहरा और फिर दिवाली का त्योहार आएगा। इन त्योहारों से ठीक पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गैस के दाम बढ़ा दिए हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रविवार से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 209 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। बढ़ी हुई कीमतें रविवार यानी आज से लागू हो जाएंगी।

अब इतनी हुई सिलेंडर की कीमत

कीमतों में बढ़ोतरी के बाद नई दिल्ली में 1 अक्टूबर से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,731.50 रुपये होगी। मुंबई में इसकी कीमत 1482 रुपये से बढ़कर 1684 रुपये, जबकि चेन्नई में ये 1898 रुपये में मिलेगा। इस बढ़ोतरी के तत्काल प्रभाव से बाहर खाना महंगा हो जाएगा। इससे पहले कंपनियों द्वारा बीते 1 सितंबर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 157 रुपये की कटौती की गई थी और इससे ज्यादा अब इजाफा कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें..सिपाही भर्ती परीक्षाः पूरी हुईं तैयारियां, सेटिंग कराने वालों पर लिया जाएगा एक्शन

अगस्त में सरकार ने दी थी बड़ी राहत

बता दें कि कमर्शियल और घरेलू एलपीजी सिलेंडर दोनों के लिए मासिक संशोधन प्रत्येक महीने की पहली तारीख को किया जाता है। इससे पहले अगस्त में भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 99.75 रुपये की कटौती की गई थी। इसके अलावा 30 अगस्त को ही सरकार ने आम लोगों को महंगाई से बड़ी राहत देते हुए 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम करने का फैसला किया था। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये से घटकर 903 रुपये हो गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें