Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीGas Cylinder Price: LPG गैस के दामों में भारी कटौती, इतने रुपये...

Gas Cylinder Price: LPG गैस के दामों में भारी कटौती, इतने रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर

lpg-gas-cylinder

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने महीने के पहले दिन वाणिज्यिक गैस उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG gas cylinder) के दाम में 83.50 रुपये की कटौती की है। पिछले महीने कमर्शियल सिलेंडर करीब 172 रुपये सस्ता हुआ था। हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये पिछले महीने के ही हैं। नई दरें एक जून यानी आज से लागू हो गई हैं।

ये भी पढ़ें..उद्यमिता से आत्मनिर्भरता की ओर महिलाएं, प्राकृतिक कीटनाशक से बना रहीं नई पहचान

घरेलू गैस सिलेंडर के कीमतों में नहीं हुआ बदलाव

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG gas cylinder) की कीमत 1856.50 रुपये से घटकर 1773 रुपये हो गई है। कोलकाता में यह 1960.50 रुपये के मुकाबले 1875.50 रुपये में मिलेगा। इसी तरह मुंबई में यह 1808.50 रुपये की जगह 1725 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा चेन्नई में इसकी कीमत 2021.50 रुपए से घटकर 1937 रुपए हो गई है। हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कहां कितने रुपये में मिलेगा सिलेंडर

बता दें कि घरेलू रसोई गैस की कीमतों में पिछले कुछ महीनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछली बार मार्च के दौरान इसमें बदलाव हुआ था। इसके बाद से इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में 1103 रुपये, मुंबई में 1102.5 रुपये, भोपाल में 1108.5, जयपुर में 1106.5 रुपये, बेंगलुरु में 1105.5 रुपये, श्रीनगर में 1219 रुपये, लेह में 1340 और आइजोल में 1260 रुपये है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें