Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीLPG Price: आम आदमी को महंगाई से राहत ! एलपीजी सिलेंडर इतने...

LPG Price: आम आदमी को महंगाई से राहत ! एलपीजी सिलेंडर इतने रुपये हुआ सस्ता

LPG cylinder

नई दिल्लीः दीपावली के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कम्पनियों ने लोगों को बड़ी राहत दी है। नवम्बर महीने के पहले दिन देशभर में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 115 रुपये की कटौती की गई है। घरेलू रसोई गैस की कीमत में 6 जुलाई के बाद कोई बदलाव नहीं हुआ है। नई दरें मंगलवार से लागू हो गई है।

ये भी पढ़ें..Morbi bridge: एक स्त्री से शापित है मोरबी जिला, जानें बार-बार हो रहे हादसे के पीछे की कहानी

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के मुताबिक एक नवम्बर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस की कीमत 115.50 रुपये प्रति सिलेंडर घटकर 1,744 रुपये हो गई है, जबकि पहले इसकी कीमत 1,859.50 रुपये थी। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 113 रुपये प्रति सिलेंडर कम होकर 1,846 रुपये हो गया है, जबकि पहले इसकी कीमत 1,995.50 रुपये थी।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में कमर्शियल गैस की कीमत 115.50 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ता होकर अब 1696 रुपये हो गया है, जबकि पहले इसका भाव 1,844 रुपये था। वहीं, चेन्नई में कमर्शियल गैस की कीमत में 116.5 रुपये प्रति सिलेंडर कम होकर 1893 रुपये हो गया है, जबकि इससे पहले इसकी कीमत 2009.50 रुपये थी। हालांकि, 14.2 किलो वाला घरेलू रसोई गैस का सिलेंडर पुराने दाम पर ही मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कम्पनियों ने लगातार पांचवें महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है। इस कटौती के बाद जुलाई से अभी तक पांच महीने में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 257 रुपये तक सस्ता हो चुका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें