पंजाब के राजस्व अधिकारियों ने अपनी विभाग के मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा

0
36

चंडीगढ़ः पंजाब के राजस्व अधिकारियों ने अपने ही विभाग के मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं अधिकारियों ने मोगा के जिला उपायुक्त को इस बारे में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने गत दिवस मोगा में फर्द केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सब रजिस्ट्रार के साथ सवाल जवाब किए थे। यह बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसे लेकर राजस्व अधिकारियों में नाराजगी और अब उन्होंने विभागीय मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

ये भी पढ़ें..यूक्रेन पर हमले के बीच रूस का दावा, कहा-अब तक 13 हजार रूसी सैनिकों की हुई मौत, 7 हजार लापता

मोगा जिले के राजस्व अधिकारियों ने जिला उपायुक्त को मंत्री के खिलाफ दी शिकायत में कहा है कि मंत्री ने मीडिया की मौजूदगी में सरकारी शक्तियों का दुरपयोग करके चरित्र हनन का प्रयास किया है। शिकायत में कहा गया है कि सब-रजिस्ट्रार पर लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। मंत्री की कार्रवाई पर राजस्व अधिकारियों ने कहा है कि सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का अधिकार किसी को नहीं है।

मंत्री इस तरह की कार्रवाई से राजस्व अधिकारियों को बहिष्कार करने के लिए मजबूर न करें। अधिकारियों ने यह मामला मुख्यमंत्री तथा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के समक्ष उठाने का ऐलान करते हुए कहा कि मंत्री को इस तरह का व्यवहार छोडऩा होगा। पंजाब में नई सरकार बनने के बाद यह दूसरा मौका है, जब कोई मंत्री विवादों में घिरा है। इससे पहले पंजाब की महिला बाल विकास मंत्री बलजीत कौर के आवास के बाहर आप कार्यकर्ताओं ने ही धरना दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)