मुजफ्फरनगरः शहर कोतवाली क्षेत्र में बुढ़ाना मोड़ पर एक स्कूल बस सामने से आ रही मिनी बस से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भयंकर थी मिनी बस के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में कई बच्चे घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल चार बच्चों में से तीन को मेरठ रेफर किया गया है। जबकि एक अन्य का उपचार जनपद में ही चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार एक प्राइवेट स्कूल की बस लेट हो रही थी। इस पर चालक ने बस की रफ्तार तेज कर रखी थी। कुछ समय के लिए जनपद में काफी कोहरा आ गया। इसी बीच बुढ़ाना मोड़ पर यह स्कूल बस सामने आ रही दूसरे स्कूल मिनी बस (टाटा विंगर) से टकरा गई। टक्कर होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। बस में सवार कई बच्चे घायल हो गए। वैन में सवार बच्चों को गंभीर चोटे आई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। बाद में पुलिस भी आ गई। आनन-फानन में घायल बच्चों को दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़ें..Bijnor: दर्दनाक सड़क हादसे में मासूम भाई-बहन की मौत, तीन घायल
स्थानीय अस्पताल से तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई गई, जिन्हें एंबुलेंस से मेरठ रेफर कर दिया गया। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि सबसे पहले बच्चों को बेहतर इलाज दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए मुजफ्फरनगर से मेरठ तक रास्तों को खाली कराया गया है ताकि एम्बुलेंस समय से मेरठ पहुंच सके। एक अन्य बच्चे को गंभीर चोटे आई हैं, जिसका जिले में ही इलाज चल रहा है। प्राथमिक पड़ताल और पूछताछ में यह बात सामने आई है कि दुर्घटना के समय दुर्घटनास्थल पर कोहरा था और बस की रफ्तार सामान्य से अधिक थी। उन्होंने यह भी बताया कि चार बच्चे गंभीर घायल हैं बाकी बच्चों को हल्की चोटे आई थी। जिन्हे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और परिजन उन्हे अपने साथ घर ले गए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)