spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़एक मार्च से शुरू होगी विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा, अंतिम दौर में...

एक मार्च से शुरू होगी विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा, अंतिम दौर में तैयारियां

psc paper
psc

धमतरी: पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर की वार्षिक परीक्षा एक मार्च से प्रारंभ हो रही है। परीक्षा को व्यवस्थित ढंग से संपादित करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों में तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। कुर्सी-टेबल को व्यवस्थित कर रोल नंबर चस्पा किया गया।

विश्वविद्यालय व्दारा घोषित समय-सारिणी के अनुसार वार्षिक परीक्षाएं तीन पालियों में आयोजित होंगी। प्रथम पॉली में सुबह सात बजे से 10 बजे तक बीएससी, बीएससी होम सांईस, बीसीएभाग एक दो एवं तीन एवं एमए पूर्व अंतिम अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी की परीक्षाएं आयोजित होगी। व्दितीय पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बीकाम भाग एक, दो, तीन एवं एमए पूर्व तथा अतिम हिंदी, संस्कृत, इतिहास, समाजशास्त्र एम काम पूर्व तथा अंतिम, एमएससी पूर्व तथा अंतिम गणित की परीक्षाएं आयोजित होगी। इसी प्रकार तृतीय पाली में दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक बीए भाग एक, दो एवं तीन की परीक्षाएं आयोजित होगी। वार्षिक परीक्षाएं एक मार्च से प्रारंभ होकर 25 मई तक चलेगी। परीक्षा केंद्र क्रमांक 401 बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी में वार्षिक परीक्षाएं विश्वविद्यालय के समय-सारणी के अनुसार संचालित होगी। परीक्षार्थी निर्धारित तिथि एवं समय में प्रवेश पत्र एवं महाविद्यालय में जमा की गई हार्ड कापी की रसीद के साथ महाविद्यालय में संपर्क करेंगे।

ये भी पढ़ें..Bank Holidays in March 2023: त्योहारों की वजह से मार्च में इतने दिन बंद…

परीक्षा केंद्र क्रमांक 401 में बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी में जेनेसिस कालेज, आफ हायर एजुकेशन धमतरी, वंदेमातरम कालेज धमतरी एवं काम्पटेक कालेज धमतरी के परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा केंद्र क्रमांक 401 बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी में प्रथम पाली में 2654 परीक्षार्थी, व्दितीय पाली मे 2818 परीक्षार्थी तथा तृतीय पाली में कुल 3138 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें। इस परीक्षा केन्द्र में कुल 3156 नियमित परीक्षार्थी, दो भूतपर्व, 15 पूरक तथा 5437 अमहाविद्यालयीन प्रायवेट परीक्षार्थी सम्मिलित होगें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें