Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डसर्दी से ठिठुरा राजस्थान, दोबारा कहर बरपा रही शीतलहर, माइनस 4 डिग्री...

सर्दी से ठिठुरा राजस्थान, दोबारा कहर बरपा रही शीतलहर, माइनस 4 डिग्री पहुंचा पारा

जयपुरः पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही एक बार फिर से राजस्थान में तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। बीते 24 घंटे में रात के पारे में चार से सात डिग्री तक की गिरावट आई है। सर्दी का असर शेखावाटी अंचल में सबसे ज्यादा रहा। फतेहपुर में खेतों समेत अन्य जगहों पर बर्फ जम गई। पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में भी पारा सात डिग्री गिरकर जमाव बिंदु के नजदीक आ गया। यहां पारा माइनस चार डिग्री मापा गया। फतेहपुर में पारा माइनस 3.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया। इस दौरान कोहरे का असर भी हावी रहा। भादरा के गांव अलायला में कारों के उपर बर्फ की चादर जम गई।

ये भी पढ़ें..Uttarakhand: बर्फ की सफेद चादर से बढ़ी वादियों की खूबसूरती, पर्यटकों के खिले चेहरे

प्रदेश में श्रीगंगानगर, माउंट आबू, फतेहपुर में जगह-जगह बर्फ ही बर्फ जमी नजर आई। इससे फसलों के नुकसान होने का अंदेशा भी बढ़ गया है। जयपुर में शनिवार सुबह मौसम ठंडा रहा। इसके साथ ही हल्की शीतलहर भी चली। आईएमडी के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले पांच दिनों तक कोहरा छाया रहेगा। साथ ही पश्चिम बंगाल, राजस्थान, ओडिशा, असम, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश में भी 16-18 जनवरी तक कोहरा छाया रहेगा।

मकर संक्रांति पर सुबह से ही तेज सर्दी का दौर रहा। छतों पर सुबह पतंगबाजों की भीड़ कम ही देखी गई। हवा का रुख भी अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक रहा। ऐसे में वाहन चालक भी परेशान हुए। तेज सर्दी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते दिखे। मौसम विभाग ने 14 जनवरी को 19 जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है। अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर में अलर्ट जारी किया गया है। पन्द्रह जनवरी को भी 22 जिलों में शीतलहर और अति शीतलहर का अलर्ट है। शनिवार से दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत अन्य जगह पर तेज शीतलहर चलने और बूंदाबांदी आने के आसार हैं। बीती रात जोबनेर का पारा 3.5, बीकानेर का पारा 1.1, जैसलमेर का 3.9, जयपुर का 8.5, श्रीगंगानगर का 4.6, उदयपुर का 7.4 डिग्री मापा गया।

माउंट आबू में एक बार फिर सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री गिरकर माइनस 4 डिग्री पहुंच गया। इससे पहले 7 दिन तक तापमान प्लस में रहा था, जिसके कारण लोगों को सर्दी से राहत मिली थी। पारा माइनस में होने से सुबह खुले मैदान, पेड़-पौधों की पत्तियों और खुले में रखे पानी पर बर्फ जम गई। सुबह देर तक वादियों में घना कोहरा छाया नजर आया। माउंट में इस सीजन में 5 जनवरी को माइनस 6 डिग्री तापमान मापा गया था। माउंट आबू में पारा माइनस 4 डिग्री होने से सुबह देलवाड़ा, मांचगांव, कुम्हारवाड़ा, संत सरोवर, गुरुशिखर, ओरिया, खुले मैदानों, बाग-बगीचों में खिले फूलों की पत्तियों समेत विभिन्न क्षेत्रों में ओस की बूंदें बर्फ में देखने को मिली। सर्दी के तेवर तेज होने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।

जमने लगी बर्फ

मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि माउंट आबू में अभी 19 जनवरी तक सर्दी से राहत नहीं मिलेगी। आगे न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज होती रहेगी। लगातार बर्फीली हवा चलने से सर्दी बढ़ गई है। 19 जनवरी तक इसी तरह से तेज सर्दी रहेगी और पारा जमाव बिंदु और इससे कम रह सकता है। 19 जनवरी के बाद पारे में फिर बढ़ोतरी होगी।

बीती रात बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में जहां भी पानी खुले में रहा, वहां बर्फ जम गई। कारों पर ओस का पानी बर्फ में बदल गया तो फसलों पर भी सुबह बर्फ ही बर्फ नजर आई। यहां तक कि पानी के काले पाइप भी बर्फ के कारण सफेद नजर आने लगे। तापमान में गिरावट के चलते ठिठुरन बढ़ गई है और जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। खाजूवाला में सुबह कार, जीप सहित सभी वाहनों के कांच और टॉप पर बर्फ जमी रही। फसलों पर आई ओस भी बर्फ में तब्दील हो गई। सरसों की फसल पर मोती तरह चमक रही बर्फ को किसानों ने सुबह उतारा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें