लखनऊः उत्तर प्रदेश में ठंड का दौर जारी है। पूरे प्रदेश में घने कोहरे और शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। मौसम विभाग ने सोमवार को भी घने कोहरे व शीत लहर की चेतावनी को दी है। वहीं मंगलवार से कुछ राहत होने की उम्मीद जताई है। रविवार को सबसे न्यूनतम पारा अयोध्या का रहा, जहां तीन डिग्री तक तापमान पहुंच गया था। वहीं हमीरपुर, प्रयागराज, कानपुर का न्यूतम पार 3.2 डिग्री, आगरा का 3.4 और वाराणसी का 3.8 डिग्री सेल्सियस तक नीचे तापमान पहुंचा था।
सोमवार को पूर्वांह्न 11 बजे तक प्रयागराज का तापमान 7.2, बहराइच का 8.4, बरेली का 7.6, फुर्सतगंज का 8, गोरखपुर का 8.4, झांसी का 8.2, लखनऊ का 5.4, मेरठ का 7.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। कोहरे की स्थिति यह रही कि लोगों का सड़क पर चलना भी परेशानी का सबब बन गया। प्रयागराज में रात का पारा 3.2 रहा, लेकिन दिन के पारे में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई। इसमें पारा 21.8 डिग्री रहा, जबकि झांसी में भी न्यूनतम पारा 4.2 रहा, लेकिन दिन का पारा 24 डिग्री से अधिक हो जाने से लोगों ने राहत महसूस की। अयोध्या में दिन का तापमान भी कम रहा, वहां अधिकतम पारा 13.5 रहा। वहीं लखनऊ में कड़ाके की ठंड के बीच जिला प्रशासन ने पूर्व के आदेशानुसार 8वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों को 14 जनवरी तक बंद रखने की घोषणा की है। कक्षा 9 से 12 तक के जिन छात्रों की प्री बोर्ड, प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं है, उनके लिए 9 से 11 जनवरी तक कक्षाएं ऑनलाइन लगेंगी। 10वीं और 12वीं कक्षा के जिन विद्यार्थियों की प्री बोर्ड, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 9 जनवरी से 11 जनवरी तक हैं, उनके लिए स्कूल का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा।
ये भी पढ़ें..Joshimath : 603 भवनों में आई दरार, 68 परिवार विस्थापित, सीएम…
कक्षाओं में ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम करना स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी और यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक कमरे में सामान्य तापमान बनाए रखने के लिए हीटर आदि का प्रयोग किया जाए। विद्यार्थियों को बाहर खुले में नहीं बिठाया जाएगा। स्कूल ड्रेस अनिवार्य नहीं है और यह सलाह दी जाती है कि छात्रों को रंगीन गर्म कपड़ों में आने पर भी प्रवेश दिया जाना चाहिए। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)