Featured लाइफस्टाइल हेल्थ

बालों को खूबसूरत और चमकीला बनाने में नारियल तेल बेहद असरकार

नई दिल्लीः खूबसूरत बाल हर किसी का सपना होता है और इसके लिए महिलाएं हर तरकीब लगाती है। बालों को खूबसूरत बनाने के लिए बाजार में कई तरह के काॅस्मेटिक प्रोडक्ट मिलते है। इनके उपयोग से बालों की खूबसूरती कुछ समय के लिए जरूर बरकरार रहती है, लेकिन इन प्रोडक्ट के उपयोग से कई तरह के नुकसान भी होते हैं। जैसे बालों का समय से पहले सफेद होना और जरूरत से ज्यादा झड़ना आदि। हमारे घर में कई ऐसी चीजें मौजूद रहती हैं जिनके उपयोग से बालों को सुंदर और चमकीला बनाया जा सकता है और इनके उपयोग से कोई नुकसान भी नहीं होता। इन्हीं में से एक है नारियल तेल।

नारियल तेल बाल झड़ने की समस्या को 50 फीसदी तक कम कर सकता हैं। नारियल तेल से मसाज करने से बालों की सेहत में भी सुधार होता है। नारियल का तेल ही एकमात्र ऐसा तेल है, जो रिस-रिस कर जड़ों की तह तक पहुंच जाता है। इससे न केवल बालों की सुरक्षा होती है, बल्कि बालों को मजबूती भी मिलती है। नारियल के तेल में मोनोलॉरिन मौजूद रहता है। इसके अलावा इसमें लॉरिक एसिड की भी उपलब्धता रहती है। यह बालों के लिए किसी औषधि से कम नहीं है।

यह भी पढ़ेंःमदरहुड लाइफ एंजाॅय कर रही श्रेया ने फैंस के साथ साझा...

अक्सर तनाव की वजह से बाल ज्यादा टूटते हैं। लॉरिक एसिड इस स्थिति में भी बालों को टूटने से रोकता है। कई तेलों में से एकमात्र नारियल तेल ही सूरज की हानिकारक किरणों से बालों को सुरक्षा प्रदान करने में अधिक प्रभावी है। यह बालों के लिए सनस्क्रीन की तरह काम करता है। प्रदूषण से बालों को बहुत ही नुकसान पहुंचता है। इससे बाल कमजोर पड़ जाते हैं और इनमें टूटने की प्रवृत्ति आ जाती है, लेकिन नारियल तेल बालों को इनसे दोहरी सुरक्षा प्रदान करते हैं। इनसे बालों में एक परत बन जाता है, जो प्रदूषण को जड़ों तक जाने से रोकते हैं।