Home देश कोयला तस्कर ने हेड कांस्टेबल को मारी टक्कर, सोमवार को इलाज के...

कोयला तस्कर ने हेड कांस्टेबल को मारी टक्कर, सोमवार को इलाज के दौरान हुई मौत

रांची: हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र में एक कोयला तस्कर की गाड़ी के धक्के से घायल पुलिस के हेड कांस्टेबल ठाकुर दयाल यादव की इलाज के दौरान मौत हो गयी। कोयला तस्कर मोहित कुमार ने बीते 26 सितंबर को यादव को उस वक्त टक्कर मार दी थी, जब वह पुलिस टीम के साथ उसकी गिरफ्तारी के लिए पहुंचे थे। बुरी तरह जख्मी हेड कांस्टेबल को रांची के मेडिका हॉस्पिटल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया था, जहां सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

वह बिहार के जहानाबाद के रहने वाले थे। बताया गया कि कोयला तस्कर मोहित कुमार के खिलाफ वारंट था। पुलिस की टीम गोंदलपुरा गांव में उसकी गिरफ्तारी के लिए गई थी। पुलिस को देखकर गाड़ी से भागते मोहित ने हेड कांस्टेबल को टक्कर मार दी। पुलिस ने एक अन्य वारंटी बलदेव महतो को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मोहित कुमार भागने में सफल रहा।

ये भी पढ़ें-गुजरात भाजपा नेता अजीत पटेल का आपत्तिजनक वीडियो हुआ वायरल

पुलिस के हेड कांस्टेबल के निधन पर बड़कागांव पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार सिंह, इंस्पेक्टर श्याम चंद्र सिंह सहित अन्य ने गहरा शोक व्यक्त किया है। वारदात को लेकर मोहित पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और अब उस पर गैर इरादतन हत्या का केस चलेगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें..

Exit mobile version