बिहार

तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने किसानों पर बरपाया कहर, फसलों को भारी नुकसान, जांच के आदेश

bihar-news

अररिया: गुरुवार को तेज आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने अररिया में भारी तबाही मचायी। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से फसल पौधों को काफी नुकसान पहुंचा है। खासकर केले और मक्के के खेतों को नुकसान हुआ है। इसके अलावा दर्जनों लोगों के घर की झोपड़ियां ध्वस्त हो गयीं। ऐसा होने पर छत की टिन उखड़ गई। अररिया सदर प्रखंड समेत अन्य प्रखंडों में भारी क्षति हुई है।

नुकसान से बढ़ी किसानों की परेशानी

सबसे अधिक नुकसान रामपुर कोदरकट्टी पंचायत में फसल के पौधों को हुआ। यहां खड़े सैकड़ों पौधे नष्ट हो गये, जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गयी है। पीड़ितों ने सदर एसडीओ को आवेदन देकर जांच कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें-भट्टी की तरह धधक रहा MP, भीषण गर्मी से लोगों का हुआ हाल बेहाल, लू का भी अलर्ट

रामपुर कोदरकट्टी पंचायत की मुखिया पम्मी देवी ने स्वीकार किया कि तूफान के कारण बड़ी संख्या में फसल के पौधों को नुकसान हुआ है। उन्होंने सदर अंचलाधिकारी से भी बात कर सरकारी प्रावधान के तहत जांच कराने और पीड़ितों को उचित सहायता राशि देने की मांग की।

जांज के निर्देश

उन्होंने बताया कि फसल के पौधों के साथ-साथ उनके पंचायत में कई लोगों के घर छत विहीन हो गये हैं। छत का टीन उड़ने व क्षतिग्रस्त होने के कारण लोग बिना छत के घरों में रहने को मजबूर हैं। फसल, पौधे व अन्य की क्षति के संबंध में सीओ के निर्देश पर अंचल कर्मचारी उदय कुमार पंडित से जांच करायी गयी, जिन्होंने स्वीकार किया कि तूफान से फसल, पौधे व अन्य की क्षति हुई है। उन्होंने रिपोर्ट तैयार कर सीओ को सौंपने को कहा।

 (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)