Monday, March 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG-PNG की कीमतों में लगी आग, जानिए नए...

पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG-PNG की कीमतों में लगी आग, जानिए नए रेट

नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के सिलिंडर यानी एलपीजी के दाम में बढ़ोतरी होने के बाद अब दिल्ली और एनसीआर में पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत में भी बढ़ोतरी हो गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने सीएनजी और सीएनजी की कीमत में दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में 1 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी कर दी है। आईजीएल की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में घरेलू उपयोग के लिए सप्लाई की जाने वाली पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमत में 1 रुपये प्रति यूनिट (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) की बढ़ोतरी की गई है।

ये भी पढ़ें..भाजपा नेता के बेटे की बेरहमी से हत्या, आरोपियों के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर

इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में PNG की नई कीमत 36.61 रुपये प्रति यूनिट हो गई है। इसी तरह आज की बढ़ोतरी के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की कीमत 35.86 रुपये प्रति यूनिट और गुरुग्राम में 34.42 रुपये प्रति यूनिट हो गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने इसके साथ ही दिल्ली और एनसीआर में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमत में भी 1 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी के बाद नई दिल्ली में सीएनजी की कीमत बढ़ कर 59.01 रुपये प्रति किलो हो गई है।

इसी तरह नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में अब सीएनजी की कीमत 61.58 रुपये प्रति किलो, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 66.26 रुपये प्रति किलो, गुड़गांव में 67.37 रुपये प्रति किलो और रेवाड़ी में 69.48 रुपये प्रति किलो हो गई है। सीएनजी और पीएनजी की बढ़ी हुई कीमत आज से ही प्रभावी हो गई है। माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्राकृतिक गैस की कीमत में आए जबरदस्त उछाल के कारण पीएनजी और सीएनजी की कीमत में मौजूदा बढ़ोतरी की गई है। अंतरराष्ट्रीय हालात को देखते हुए आने वाले दिनों में सीएनजी और पीएनजी की कीमत में और भी तेजी आने की आशंका जताई जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें