Home दिल्ली आग का गोला बनी CNG कार, चालक ने कूदकर बचाई जान

आग का गोला बनी CNG कार, चालक ने कूदकर बचाई जान

cng-car-becomes-ball-of-fire

Ghaziabad News : मामला गाजियाबाद के वैशाली इलाके का है जहां, सोमवार की दोपहर एक चलती कार में भीषण आग लग गई। हादसे के दौरान चालक ने कार से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू 

 फायर विभाग के मुताबिक गाजियाबाद जिले के फायर स्टेशन वैशाली में दोपहर 2.11 बजे मैक्स हॉस्पिटल, सेक्टर-1 वैशाली के पास एक कार में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से एक फायर टेंडर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना की गई। घटनास्थल पर पहुंचकर फायर कर्मियों ने देखा कि, गाड़ी में लपटें काफी तेज थी और आग तेजी से फैल रही थी। फायर यूनिट ने कड़ी मशक्कत से आग को बुझाया।

ये भी पढ़ें: Weather Update: प्रचंड गर्मी की चपेट में पूरा उत्तर भारत, दिल्ली-यूपी में पारा 47 के पार

फायर विभाग ने दी जानकारी  

 फायर विभाग ने बताया कि, हुंडई कंपनी की आई20 कार में आग लगी थी, यह कार सीएनजी से चलती थी। कार मालिक का नाम मो. कासिम है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि वायर में हुए शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी होगी। गौरतलब है कि बढ़ती गर्मी में लगातार ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version