Tuesday, November 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeप्रदेशसीएम का ऐलान, तय होगी BPL कार्ड धरकों की बिल सीमा, अब...

सीएम का ऐलान, तय होगी BPL कार्ड धरकों की बिल सीमा, अब राशन भी…

 

चंडीगढ़ः कुरुक्षेत्र जनसंवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की कि बीपीएल राशन कार्ड के लिए बिजली बिल की सीमा अब बढ़ाकर 100 रुपये की जा रही है । 12 हजार रुपए सालाना बिजली बिल वाले परिवारों को इसी माह से राशन मिलना शुरू हो जाएगा ।

मुख्यमंत्री अपने कुरुक्षेत्र जनसंवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन अभिमन्युपुर गांव में खुला दरबार लगाकर आम जनता की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने गरीब परिवारों को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की कि अब 9 हजार रुपये की जगह 12 हजार रुपये तक सालाना बिजली बिल वालों को मुफ्त राशन का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः-एक्सप्रेस वे पर गेट खोलकर पिस्टल लहराना पड़ा भारी, पुलिस ने ठोका 37 हजार का जुर्माना, युवक की तलाश जारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के पास हुए एक सर्वे की रिपोर्ट यह थी कि जिन परिवारों की औसत आय एक लाख रुपये तक है। उनकी औसत आय भी 1.80 लाख रुपये मानी जाएगी । इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि बुधवार से ही सभी संबंधित विभागों के माध्यम से हितग्राहियों तक यह संदेश पहुंचा दिया जाएगा और जिन परिवारों का बिजली बिल 9000 रुपये से अधिक होने के कारण राशन काटा गया है, उन्हें 500 रुपये की सहायता राशि दी जायेगी। माह से ही राशन मिलना शुरू हो जाएगा ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें