खंडवा: इंदौर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सोमवार को खंडवा जिले में पदस्थ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. डीएस चौहान को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। सीएमएचओ ने यह राशि एक नर्स से ट्रांसफर कराने के एवज में मांगी थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान ने महिला नर्स का ट्रांसफर कराने के नाम पर 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। महिला नर्स छैगांवमाखन से खंडवा आना चाहती थी। इसके लिए वह पांच हजार रुपये पहले दे चुकी थी। महिला नर्स ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की थी, जिसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए टीम ने योजना बनाई और 10 हजार की किश्त देने के लिए सोमवार को उनके सरकारी आवास पर पहुंची। इसी दौरान लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उन्हें ट्रैप किया और रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ेंः-तृणमूल विधायक का विवादास्पद बयान, बोले- नोबेल पुरस्कार देकर टैगोर का…
लोकायुक्त इंदौर की टीम द्वारा रंगे हाथ पकड़ने के बाद उनके बयान दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि सीएमएचओ डॉ. चौहान दो माह बाद सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)