Saturday, November 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशCM शिवराज ने राज्य में बारिश से खराब हुई फसलों का लिया...

CM शिवराज ने राज्य में बारिश से खराब हुई फसलों का लिया जायजा, किया मुआवजे और राहत का ऐलान

भोपाल: मध्य प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। इसके अलावा बेमौसम बारिश से पशुओं का नुकसान हुआ है। ऐसे में जमीनी हालात जानने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद किसानों के बीच पहुंचे और खेतों का दौरा भी किया। इस दौरान मुआवजे के अलावा सीएम ने किसानों को अन्य राहत देने का भी ऐलान किया।

राज्य के बड़े हिस्से में बीते दिनों भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है। जिससे खेतों में खड़ी व कटी फसल बुरी तरह बर्बाद हो गई है। जिससे किसान चिंतित व परेशान हैं। किसानों के बीच पहुंचे सीएम ने उन्हें बताया कि बेमौसम बारिश से 50 प्रतिशत से अधिक फसल खराब होने पर उन्हें प्रति हेक्टेयर 32 हजार रुपये की राहत राशि दी जाएगी. फसल बीमा की राशि अलग से दी जायेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान चिंता न करें, परेशान न हों। मैं चिंता के लिए हूं और किसान भाइयों-बहनों को हर तरह की परेशानी से बाहर निकालूंगा।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को विदिशा जिले की गुलाबगंज तहसील के ग्राम पटवारी खेड़ी, घुर्दा माड़ी में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। इसके बाद सीएम ने किसानों से कहा कि चिंता न करें, प्रत्येक प्रभावित खेत का सर्वे कर उन्हें राहत दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि अब एक हेक्टेयर में 50 प्रतिशत से अधिक फसल के नुकसान पर 32 हजार रुपये, गाय-भैंस के नुकसान पर 37 हजार 500 रुपये, भेड़-बकरी के नुकसान पर 4 हजार रुपये, बछिया के लिए 2 हजार रुपये और प्रति फसल नुकसान पर 100 रुपये दिए जाते हैं। मुर्गे और मुर्गे की हानि। राशि दी जायेगी। मकान क्षतिग्रस्त होने पर भी सहायता दी जाएगी। पीड़ित किसानों की कर्ज वसूली की तिथि बढ़ाई जाएगी, ब्याज भी सरकार देगी और अगली फसल के लिए भी जीरो फीसदी ब्याज पर कर्ज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया ने दायर की जमानत याचिका, कोर्ट ने ED…

मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवारों की बेटी का विवाह भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 56 हजार की राशि देकर किया जायेगा. सीएम ने आगे कहा कि वह जानते हैं कि जब किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है तो उनका क्या होता है. राजस्व, कृषि एवं पंचायत विभाग की टीमें सर्वे कर रही हैं और कलेक्टर-कमिश्नर की जिम्मेदारी है कि कार्यवाही समय पर पूरी करें, ताकि किसानों को शीघ्र राहत राशि दी जा सके। राज्य के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है।

बताया गया है कि राज्य के 20 प्रभावित जिलों की 51 तहसीलों के 520 गांवों के 38,900 किसानों की 33,758 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है. प्रदेश के 12 जिलों में बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत हो चुकी है. मंडला, बालाघाट, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, कटनी, सिवनी और शहडोल जिलों में 19 मार्च को भारी बारिश हुई। कुल 20 जिलों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की सूचना मिली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें