Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशजनता दर्शन में CM योगी के तल्ख तेवर, बोले-जनसमस्याओं के समाधान में...

जनता दर्शन में CM योगी के तल्ख तेवर, बोले-जनसमस्याओं के समाधान में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं..

cm-yogi-aditynath-janta-darshan

Janta Darshan: लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता की समस्याओं का समाधान करने में आनाकानी करने वाले अधिकारियों को साफ संदेश दिया है कि अगर वे नहीं सुधरे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को समय पर कार्यालय पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनने और उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह सख्त रवैया मंगलवार को उनके सरकारी आवास पर जनता दर्शन के दौरान देखने को मिला। मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में सौ से अधिक लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, डीजीपी विजय कुमार और प्रधान सचिव गृह संजय प्रसाद भी मौजूद रहे।

इलाज के लिए नहीं होगी पैसे की कमी

जनता दर्शन में ज्यादातर मामले अवैध कब्जे, आपसी संपत्ति विवाद, आपसी विवाद, इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार से संबंधित थे। मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी लोगों को आश्वस्त किया कि इलाज के लिए सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि पैसे के अभाव में किसी भी प्रदेशवासी एवं जरूरतमंद का इलाज नहीं रुकेगा। मुख्यमंत्री ने उनके आवेदनों पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इलाज से संबंधित इस्टीमेट की प्रक्रिया जल्द पूरी कर सरकार को उपलब्ध करायी जाये।

उन्होंने राजस्व एवं पुलिस से संबंधित मामलों को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। संवेदनशील व्यवहार अपनाकर हर पीड़ित की मदद की जानी चाहिए। जनता दर्शन में कुछ लोगों की रोजगार संबंधी समस्या पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें..PM Modi Pune Visit: पुणे को कई सौगात देंगे प्रधानमंत्री, दगडूशेठ…

अधिकारी समय पर पहुंचे कार्यालय

जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को निर्देश दिया कि सभी विभागों में जनता से मुलाकात का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान अधिकारी अपने कार्यालयों में मौजूद रहे। यदि वह किसी आवश्यक कार्य से कार्यालय में उपस्थित नहीं हैं तो यह जिम्मेदारी अपने अधीनस्थ को सौंपें ताकि प्रदेश की जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा सके। मौके पर मौजूद डीजीपी विजय कुमार को आदेश दिया गया कि पुलिस प्रशासन से जुड़े मामलों को लटकाया न जाये, समयबद्ध तरीके से उसका निपटारा किया जाये। साथ ही इन मामलों को थाना स्तर पर ही निपटाया जाना चाहिए ताकि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत हो सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें