Saturday, November 9, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशदो दिवसीय दौर पर आज शाम बलरामपुर पहुंचेंगे सीएम योगी, स्थानीय प्रशासन...

दो दिवसीय दौर पर आज शाम बलरामपुर पहुंचेंगे सीएम योगी, स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अलर्ट

बलरामपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम दो दिवसीय दौरे पर शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुचेंगे। मुख्यमंत्री पीठ की अधिष्ठात्री देवी मां पाटेश्वरी का पूजन भी करेंगे। यहां रात्रि प्रवास के दौरान सीएम योगी अधिकारियों से विकास कार्यों की समीक्षा तथा भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मंदिर तथा स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।

सीएम योगी के दौरे के मद्देनजर जारी कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार शाम 5.45 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल भवनियापुर हेलीपैड पर पहुचेंगे। वहां से कार द्वारा देवीपाटन मंदिर पहुचेंगे। मां पाटेश्वरी के पूजन के बाद सीएम योगी यहीं रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री मंदिर की व्यवस्था की जानकारी भी लेंगे।

यह भी पढ़ेंःअखंड सौभाग्य के लिए जरूर करें मंगला गौरी व्रत, जानें पूजा की विधि और महत्व

सीएम योगी आदि शक्ति मां पाटेश्वरी विद्यालय में नवनिर्मित थारू छात्रावास का निरीक्षण भी कर सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि मंदिर में ही अधिकारियों के साथ जिले की विकास कार्यों की समीक्षा भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मंदिर तथा स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें