प्रदेश उत्तर प्रदेश आस्था

सीएम योगी शारदीय नवरात्र में मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए देंगे रोप-वे की सौगात

 

मिर्जापुर:  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शारदीय नवरात्र में मां विंध्यवासिनी के श्रद्धालुओं को रोप-वे की सौगात देंगे।ऐसे में मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने के बाद श्रद्धालु रोप-वे से विंध्य क्षेत्र के पहाड़ों की अनुपम छटा का लुत्फ भी उठा सकेंगे। साथ ही मां विंध्यवासिनी, अष्टभुजा व कालीखोह की त्रिकोण यात्रा करना बुजुर्ग व बच्चों के लिए अब सुगम हो जाएगा। शासन-प्रशासन स्तर से नवरात्र में रोप-वे के शुरू होने की पूरी उम्मीद है। बता दें, पूर्वांचल का पहला रोप-वे मां विंध्यवासिनी के श्रद्धालुओं के लिए बनकर तैयार है।

अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री द्वारा नवरात्र में इसके लोकार्पण की तैयारी पूरी कर ली गई है। पर्यटन अधिकारी नवीन सिंह ने बताया कि रोप-वे को लेकर सेटी व क्लीयरेंस की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। जल्द ही प्रशासन से रोप-वे के लोकार्पण के लिए हरी झंडी मिल जाएगी। इसके बाद विंध्य धाम आने वाले सैलानियों की संख्या में भी बड़ी संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- यूपी में लॉकडाउन अब पूरी तरह से समाप्त, होटल व रेस्टोरेंट को मिली हरी झंडी

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूर्वांचल का पहला रोप-वे शक्तिपीठ विंध्याचल में बनकर तैयार हो गया है। हालांकि इसकी अभी शुरुआत नहीं हुई है। माना जा रहा है कि शारदीय नवरात्रि से इसका शुभारंभ किया जाएगा। विंध्यपर्वतमाला पर मां विंध्यवासिनी, अष्टभुजा और काली खोह में दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से लाखों लोग आते हैं। विदेशी सैलानी भी यहां का मनोरम दृश्य देखने पहुंचते हैं। यहां पूर्वांचल के पहले रोप-वे की सुविधा देने की पहल सूबे की सरकार ने की है। पर्यटन विभाग की ओर से पीपीपी मॉडल पर रोप-वे का निर्माण कराए जाने से अष्टभुजा और काली खोह में दर्शन के लिए श्रद्धालओं को ऊंची पहाड़ी वाले रास्ते पर घंटों नहीं चलना पड़ेगा। 265 मीटर ऊंचे रोप-वे से अष्टभुजा और काली खोह मंदिर तक पहुंचने में सिर्फ दो मिनट लगेंगे।

यह भी पढ़ें-कल से फिर शुरू होगा हुनर हाट, स्वदेशी खिलौनों का होगा जलवा

विंध्यधाम के पास खड़िया तालाब से अष्टभुजा और काली खोह के लिए वन विभाग की 1.08 हेक्टेयर भूमि पर करीब 17 करोड़ की लागत से रोप-वे तैयार कराया गया है। टेस्टिंग पूरी कर शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। वहां से हरी झंडी मिलते ही लोग रोप-वे की सवारी कर सकेंगे। यात्रियों को बैठाने, उतारने सहित टिकट काटने की व्यवस्था व रोप-वे से आने-जाने का किराया शासन से हुए अनुबंध के तहत निर्धारित किया जाएगा। अक्टूबर महीने में नवरात्रि के दौरान इसके शुभारंभ की संभावना है। पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि मां विंध्यवासिनी के श्रद्धालुओं के लिए रोप-वे बनकर तैयार हो गया है। शासन को रिपोर्ट भी भेज दी गई है। शासन से हरी झंडी मिलते ही श्रद्धालु रोप-वे की सवारी कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें-अच्छी खबर ! रूस ने तैयार किया कोविड-19 वैक्सीन का पहला बैच

कहीं शारदीय नवरात्रि भी न चढ़ जाए कोरोना की भेंट

लोगों के बीच चर्चा है कि कोरोना के चलते बासंतिक नवरात्र तो ऐसे ही बीत गया, कहीं शारदीय नवरात्रि भी कोरोना के भेंट न चढ़ जाए। हालांकि श्रद्धालुओं ने सरकार के फैसले पर सब कुछ छोड़ रखा है। उनका कहना है कि शारदीय नवरात्रि के दौरान कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन हो पाना संभव नहीं है। अगर श्रद्धालु खुद सतर्कता व सावधानी बरतें तो शायद इस शारदीय नवरात्र में मां विंध्यवासिनी का दीदार हो सके। रोप-वे तैयार होने की जानकारी पर विंध्यवासियों में काफी उत्सुकता है। रोप-वे बन जाने से यहां आने वाले दशनार्थियों की संख्या में भी वृद्धि होगी।