Saturday, March 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशCM Yogi Varanasi Visit : काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी, बाबा...

CM Yogi Varanasi Visit : काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी, बाबा का लिया आशीर्वाद

CM Yogi Varanasi Visit : काशी तमिल संगम 3 के उद्घाटन समारोह में भाग लेने शनिवार को शहर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाई। मुख्यमंत्री ने काशीपुराधिपति के दरबार में पवित्र ज्योतिर्लिंग का अभिषेक किया और विधिवत मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की।

CM Yogi ने की देश में सुख-शांति की प्रार्थना

मुख्यमंत्री ने बाबा से प्रदेश समेत पूरे देश में सुख-शांति की प्रार्थना की। दर्शन पूजन के दौरान राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल, शहर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, विधायक डॉ. अवधेश सिंह समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे। मंदिर के पुजारी पं. श्रीकांत मिश्र ने मुख्यमंत्री को पूजा संपन्न कराई। दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने प्रयागराज महाकुंभ से काशी आने वाले श्रद्धालुओं के मंदिर में सुचारू रूप से दर्शन के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

ये भी पढ़ेंः- काशी पहुंचे CM योगी, हेलीकॉप्टर से सर्वेक्षण कर लिया जायजा

क्रूज पर सवार होकर बाबा के दरबार में लगाई हजारी

मुख्यमंत्री नमोघाट से क्रूज पर सवार होकर बाबा के दरबार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गंगा तट पर मौजूद श्रद्धालुओं का अभिवादन भी स्वीकार किया। नमोघाट पर जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री काशी तमिल संगमम 3 के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए रवाना हो गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें