सीएम योगी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, बोले-सभी जीत का टीका अवश्य लगवायें

32

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। सीएम योगी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व चार मई को सिविल अस्पताल में कोरोना की पहली डोज लगवाई थी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सोमवार को ट्वीट कर केन्द्र सरकार के प्रति आभार जताया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह ट्वीट किया कि आज स्वदेशी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज प्राप्त कर मन प्रफुल्लित है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में कोरोना वैक्सीन का यह सुरक्षा कवच सभी नागरिकों को मुफ्त प्रदान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंःकेंद्रीय गृह मंत्री की दखल के बाद शांतिपूर्ण नतीजे की तरफ बढ़ा असम-मिजोरम विवाद

उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील किया है कि आप सब लोग अपना क्रम आने पर अवश्य जीत का टीका लगवाएं। तभी कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा। उन्होंने बताया कि स्वदेशी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज केन्द्र सरकार ने भेज दिया है। इसके बाद उम्मीद है कि किसी सेंटर पर वैक्सीन की कमी नहीं होगी।