Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकोरोना से बचाव की व्यवस्थाओं का सीएम योगी ने लिया जायजा, कहा-यह...

कोरोना से बचाव की व्यवस्थाओं का सीएम योगी ने लिया जायजा, कहा-यह 21वीं सदी की बड़ी महामारी

मीरजापुरः कोरोना संकट से उबरने के लिए कोरोना कर्फ्यू के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से बचाव के लिए किए गए इंतजाम का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह 21वीं सदी की सबसे बड़ी महामारी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र ट्रैक, टेस्ट व ट्रीटमेंट को कोरोना से लड़ाई में कारगर बताया। मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को पथरहिया स्थित मंडलायुक्त कार्यालय विकास भवन पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है और चुनौती भी उतनी बड़ी है। कोविड-19 से बचाव के प्रयास निरंतर चले। कोरोना का पहला व दूसरा लहर सामान्य था, लेकिन दूसरी लहर में संक्रमण पचास गुना अधिक था। इसके कारण ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आए। कोरोना संक्रमण बढ़ने से अचानक ऑक्सीजन की डिमांड हुई। भारत सरकार के सहयोग से ऑक्सीजन एक्सप्रेस और एयरफोर्स के विमानों के माध्यम से लिक्विड ऑक्सीजन को हर जनपद तक पहुंचाया गया। बहुत सारे जनपदों में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को चालू कर स्थानीय आवश्यकताओं की पूर्ति करने में मदद की, लेकिन भविष्य की चिंता हमारे सामने है।

उन्होंने कहा कि हर जनपद ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सके। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं। इसके लिए एक नोडल अधिकारी भी तैनात किए जा रहे हैं। नोडल अधिकारी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर निरंतर उसकी समीक्षा व मानिटरिंग करेंगे। संक्रमण से बचाव के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी है। इसके परिणाम स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बारे में कहा जाता था कि 25 अप्रैल से लेकर 10 मई तक एक लाख पॉजिटिव केस प्रतिदिन आएंगे, लेकिन आज इसे 38 हजार तक सीमित रखा गया है।

यह भी पढ़ेंःपुलिस के हत्थे चढ़ा हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र कालिया, न्यायिक हिरासत में भेजा…

योगी ने कहा कि निगरानी समितियों ने घर-घर दस्तक देकर बेहतर काम किया। प्रदेश में प्रतिदिन तीन लाख टेस्ट करने की क्षमता है। भारत सरकार के सहयोग से 80 प्रतिशत वेंटिलेटर व मेडिकल किट मौजूद हैं। वैक्सीनेशन कार्य भी बृहद स्तर पर चल रहा है। तीसरी लहर आने से पहले कोरोना से बचाव के लिए पूरी तैयारी कर ली जाएगी। मीरजापुर मंडल ने मां विंध्यावासिनी की कृपा से अच्छा परिणाम दिया है। हर जनपद में कोविड पोस्ट केयर सेंटर का निर्माण युद्ध स्तर पर हो रहा है। मीरजापुर में पोस्ट कोविड केयर सेंटर पर पांच मरीज भर्ती हैं। स्वयं उनसे बातचीत की तो पता चला कि वे अपने आपको आरामदायक महसूस कर रहे हैं। कहा कि कोरोना संकट के बीच मई व जून में हर जरूरतमंद को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही भरण-पोषण भत्ता भी जून में जरूरतमंद को मिलेगी। शहर हो या गांव टेस्ट जरूर करवाएं। वैक्सीन सुरक्षा कवच है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें