Friday, February 28, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकोरोना से निपटने को सीएम योगी ने संभाला मोर्चा, टेस्टिंग-टीकाकरण की रफ्तार...

कोरोना से निपटने को सीएम योगी ने संभाला मोर्चा, टेस्टिंग-टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के आदेश

लखनऊः प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चपेट से प्रदेशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए जमीनी स्तर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभाल लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों के अनुसार यूपी में टेस्टिंग व टीकाकरण की रफ्तार को तेजी से बढ़ाया जा रहा है। इसका परिणाम है कि राज्य में अब तक नौ करोड़ 39 लाख से अधिक टेस्ट व 20 करोड़ 69 लाख से अधिक वयस्कों का टीकाकरण किया जा चुका है। प्रदेश में तीन जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण अभियान में अब तक यूपी में सात लाख से अधिक टीकाकरण किया जा चुका है।

उत्तर प्रदेश को कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस करने वाली योगी सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट, बेड, डॉक्टरों व कर्मचारियों, अस्पताल, वेंटिलेटर की संख्यां में इजाफा किया है। इस कारण उप्र तीसरी लहर से लड़ने में पूरी तौर पर सक्षम है। प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए तैनात किए गए नोडल अधिकारी हर स्थिति पर सीधी नजर रख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने हर दिन न्यूनतम तीन से चार लाख टेस्ट किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

जीनोम सिक्वेंसिंग में तेजी लाने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केजीएमयू, आरएमएल और एसजीपीजीआई लखनऊ में जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा को विस्तार देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए आवश्यक मशीनें और मानव संसाधन की व्यवस्था को बढ़ाने के आदेश दिए हैं। बता दें कि जिन जिलों में एक्टिव केस की न्यूनतम संख्या एक हजार से अधिक होगी उन जिलों में नई व्यवस्था लागू होगी।

यह भी पढ़ें-लर्निंग डीएल को नहीं लगाना पड़ेगा आरटीओ-एआरटीओ के चक्कर, परिवहन विभाग ने लागू की नई व्यवस्था

डेढ़ लाख से अधिक टेस्टिंग में मिले 3,121 केस
प्रदेश में बीते 24 घंटों में एक लाख 96 हजार 502 जांचों में 3,121 कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई। प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या आठ हजार 224 है। प्रदेश का रिकवरी रेट 98.2 प्रतिशत दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों में 47 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें