Saturday, October 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP by-election: सीएम योगी ने संभाली कमान, एक्शन मोड में आते ही...

UP by-election: सीएम योगी ने संभाली कमान, एक्शन मोड में आते ही दे दिए ये टारगेट

UP By-Election 2024: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने 13 नवंबर को मतदान की घोषणा की है। उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में हैं। इसे लेकर सीएम आवास पर अहम बैठक हुई है।

बैठक में सभी 9 सीटों पर जीत की योजना पर रणनीति तैयार की गई। जिन जिलों में चुनाव होने हैं, वहां के प्रभारी मंत्रियों को इस बैठक में बुलाया गया है। मुख्यमंत्री ने टीम-30 को उपचुनाव में सभी 9 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है।

NDA और INDIA गठबंधन में सीधा मुकाबला

2024 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद यह विधानसभा उपचुनाव भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है। लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी NDAऔर INDIA गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है। सपा ने 7 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। कांग्रेस को दो मिले हैं। मिल्कीपुर सीट पर मतदान की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है। सपा ने पहले ही सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद संभाल रहे हैं कमान

विधानसभा उपचुनाव की कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद संभाल रहे हैं। मुख्यमंत्री हर सीट के लिए योजना तय कर रहे हैं। आज की बैठक में जिन जिलों में चुनाव होने हैं, वहां के प्रभारी मंत्री, जिला अध्यक्ष, संगठन के पदाधिकारियों ने हर बूथ को मजबूत करने पर मंथन किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी प्रभारी मंत्री संगठन से समन्वय बनाकर अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूती से काम करें। सरकार के कामों को न सिर्फ जनता तक पहुंचाएं, बल्कि उस पर खूब चर्चा भी करें। ऐसा माहौल बनाएं, जिससे जनता को विश्वास हो जाए कि भाजपा उनकी हमदर्द पार्टी है।

यह भी पढ़ेंः-सीएम नायब सैनी ने मंत्रियों को कराया पदभार ग्रहण, साथ ही किए ये बड़े ऐलान

मिल्कीपुर सीट पर अभी फैसला नहीं

बता दें कि जिन 10 सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें से 5 सीटें सपा और 5 एनडीए गठबंधन के पास थीं। भाजपा के खाते में 3 सीटें थीं। एक रालोद और एक निषाद पार्टी के पास थी। 2022 में कटेहरी, करहल, सीसामऊ, कुंदरकी सीटें सपा ने जीतीं। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट भी सपा के खाते में गई। जिस पर मतदान की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें