सीएम योगी ने सपा प्रमुख का नाम लिये बिना कसा तंज, कहा-विरोध करने वाले आज कर रहे वैक्सीन की पैरवी

27

इटावाः कोरोना की वैक्सीन के बहाने बिना नाम लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सपा के गढ़ सैफई में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोना वैक्सीन का विरोध कर रहे थे आज वही लोग वैक्सीन के लिए पैरवी कर रहे हैं। वह लोग कुछ भी कहें लेकिन हम लोग जनता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए बराबर काम करते रहेंगे। केन्द्र सरकार के सहयोग से 45 वर्ष से अधिक तो वहीं 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को राज्य सरकार निशुल्क वैक्सीन लगा रही है। बताते चलें कि जब कोरोना की वैक्सीन लगना यूपी में शुरु हुई तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह कहते हुए तंज कसा था कि यह भाजपा की वैक्सीन है।

मुख्यमंत्री रहते पहली बार शनिवार को योगी आदित्यनाथ सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गावं सैफई पहुंचे। यहां पर उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर बैठक की। इसके बाद मीडिया ब्रीफिंग में कोरोना को लेकर केन्द्र और राज्य सराकर द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाई जाएगी। अखिलेश यादव का बिना नाम लिए सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब लोगों को वैक्सीन देने का काम 16 जनवरी को शुरु किया था उस समय कुछ लोग विरोध कर रहे थे आज वह लोग वैक्सीन की पैरवी कर रहे हैं। प्रदेश में पत्रकारों और न्यायपालिका से जुड़े हुए लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। जिला स्तर पर कैम्प लगाकर पत्रकारों और न्यायपालिका से जुड़े लोगों को वैक्सीन लगवाने की तैयारी सरकार कर रही है।

यह भी पढ़ेंःपिटाई के बाद सब्जी विक्रेता की मौत से मचा हड़कंप, दो…

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की पॉजिटिविटी 30 फीसदी पहुंच गई थी अब दो फीसदी बची है। निगरानी समिति बेहतर तरीके से स्क्रीनिंग का काम कर रही है। टेस्ट क्षमता बढ़ाई गई है और अस्पतालों में बेड्स के साथ सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि थर्ड वेव की आशंका को लेकर समाधान की कार्रवाई अभी से शुरु कर दी गयी है। प्रदेश में तीन सौ से अधिक आक्सीजन प्लांट या तो निर्माणाधीन है या प्रस्तावित किये गये हैं। हर जनपद आक्सीजन को लेकर आत्मनिर्भर हो सके इसको लेकर कार्य किया जा रहा है। इसमें भारत सरकार का बहुत बड़ा सहयोग है।